थार वाली कांस्टेबल: इंस्टा क्वीन अमनदीप को राहत नहीं, जेल में बंद बर्खास्त महिला सिपाही की याचिका खारिज
पंजाब पुलिस की बर्खास्त महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया था। महिला कांस्टेबल की करीब 1.35 करोड़ की संपत्ति पुलिस ने फ्रीज की जा चुकी है।

विस्तार
पंजाब के बठिंडा में नशा तस्करी तस्करी मामले से चर्चा में आई पंजाब पुलिस की बर्खास्त महिला कांस्टेबल व थार वाली बीबी अमनदीप कौर की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। थार वाली कांस्टेबल को विजिलेंस द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में राहत नहीं मिली है। बर्खास्त कांस्टेबल ने अदालत में जमानत के लिए याचिका लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने उसकी याचिका को खारिज कर दिया है।

अमनदीप कौर इस समय बठिंडा जेल में बंद है, जिसे विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने बीती 26 मई को बादल गांव में एक मशहूर गायक के घर से गिरफ्तार किया था। उसके बाद वह विजिलेंस के पास पुलिस रिमांड पर भी थी, लेकिन अचानक तबीयत खराब होने के कारण उसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। जहां से अब उसने यह जमानत याचिका दायर की है, लेकिन अब अदालत ने उसकी याचिका का खारिज कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब पुलिस की एएनटीएफ टीम ने जिला पुलिस की मदद से काली थार से आरोपी लेडी कांस्टेबल अमनदीप कौर को बादल रोड से गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 17.71 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था, जिसके चलते डीजीपी ने उसे अगले ही दिन नौकरी से बर्खास्त कर दिया था।
गिरफ्तारी के समय अमनदीप के साथ थी एक पंजाबी महिला गायक
सूत्रों के अनुसार जब अमनदीप कौर सोमवार को गांव बादल एरिया में थी, तभी विजिलेंस की एक टीम अमनदीप को गिरफ्तार करने पहुंची। जब उसे गिरफ्तार किया गया तो उस समय उसके साथ एक पंजाबी महिला गायक थी। यह पंजाबी महिला गायक सिद्धू मूसेवाला के सबसे नजदीकियों में थी।
अमनदीप को मिला था इंस्टा क्वीन का नाम
जब महिला पुलिस कर्मी अमनदीप कौर को नशे के साथ गिरफ्तार किया गया था तो लोगों ने सोशल मीडिया पर उसके सभी वीडियो को शेयर करना शुरू कर दिया था। लोगों ने उसे इंस्टा क्वीन का नाम दे दिया था। उस समय अमनदीप के इंस्टाग्राम पर फाॅलोअर्स की संख्या अचानक बढ़ गई थी।
थाना कैनाल कॉलोनी पुलिस ने बर्खास्त महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर की संपत्ति को फ्रीज कर दिया है। पुलिस टीम ने मुल्तानियां रोड पर स्थित विराट ग्रीन कॉलोनी में स्थित उसकी कोठी के अलावा 9 कुल प्रॉपर्टी को फ्रीज करने का नोटिस घर पर चस्पा किया है। उल्लेखनीय है कि सक्षम प्राधिकारी दिल्ली के आदेश के बाद जिला पुलिस ने अमनदीप की लगभग 1.35 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज की गई है। इनमें 216.66 गज वाली विराट ग्रीन कॉलोनी में स्थित कोठी की कीम 99 लाख रुपये, 120.83 गज का प्लाट नंबर 245 ड्रीम सिटी कॉलोनी बठिंडा में है, जिसकी कीमत 18 लाख 12 हजार रुपये के करीब बताई गई है। अमनदीप कौर की महिंदरा थार गाड़ी जिसकी कीमत 14 लाख रुपये, 1 लाख 70 हजार रुपये की कीमत वाला रायल इनफिल्ड बुलेट मोटरसाइकिल नंबर अमनदीप कौर के पास 45 हजार रुपये की कीमत वाला 13 परो मैक्स गोल्ड आई फोन और 9 हजार व रुपये का एक अन्य फोन, रोलक्स घड़ी करीब 1 लाख रुपये के अलावा एसबीआई बैक में 1 लाख एक हजार 588 रुपये की नगदी भी फ्रीज की गई है। अब इस संपत्ति को न तो बेचा जा सकेगा और न ही इस पर कोई लोन आदि लिया जा सकेगा।