सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Bathinda police arrested two accused in case businessman was defrauded of one crore rupees on selling him

Punjab Crime: महंगे घोड़े का शौक व्यापारी के लिए बना आफत; डूब गए एक करोड़ रुपये, चली गई जान

संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 15 Dec 2025 03:18 PM IST
सार

पंजाब के बठिंडा में महंगे घोड़े का लालच देकर व्यापारी से एक करोड़ रुपये की ठगी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। 

विज्ञापन
Bathinda police arrested two accused in case businessman was defrauded of one crore rupees on selling him
घोड़ो की तस्वीर - फोटो : iStock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महंगे दाम पर घोड़े बेचने का लालच देकर एक शैलर मालिक के साथ एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी मारने वाले गिरोह के दो सदस्य मेवा सिंह और गुरप्रीत सिंह को थाना नथाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह के मुख्य आरोपी हरप्रीत सिंह, मेवा सिंह और गुरप्रीत सिंह ने अक्तूबर 2025 में बठिंडा के शैलर मालिक सुलतान गर्ग को महंगे दाम पर घोड़े बेचने का लालच देकर उसे सस्ता घोड़ा दे दिया था। जब व्यापारी को अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो उसने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में थाना नथाना पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर मेवा सिंह, गुरप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

Trending Videos


मृतक शैलर मालिक सुलतान गर्ग के बेटे शैफी गर्ग ने बताया कि उसके पिता को गाय रखने का शौक था। इसी साल अक्तूबर में हरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह और मेवा सिंह ने उसके पिता सुलतान के साथ संपर्क किया कि वह उनके साथ घोड़ों का व्यापार करें। उक्त तीनों लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुलतान गर्ग को घोड़ों के व्यापार के लिए मना लिया और एक करोड़ से अधिक रुपये लेकर एक सस्ता घोड़ा उसे बेच दिया। मेवा सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह ने उसके सुलतान गर्ग को लालच दिया था कि वो उसके द्वारा खरीद किए गए घोड़ों को महंगे दाम पर आगे बिकवा भी देंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


शैफी ने बताया कि जब उसके पिता सुलतान गर्ग को पता चला कि जो घोड़ा उनको दिलाया गया वो सस्ता है और उक्त लोगों ने उसके साथ एक करोड़ से अधिक ठगी की है। सुलतान गर्ग ने कई बार उक्त लोगों से बात भी की लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं की तो उसके पिता ने उक्त गिरोह के लोगों से दुखी होकर खुदकुशी कर ली। 

इस संबंध में भुच्चो के डीएसपी प्रीतपाल सिंह का कहना था कि पुलिस ने मेवा सिंह और गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उक्त मामले से जुड़े हरप्रीत समेत बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में फैला गिरोह
शैफी के साथ पहुंचे टेक सिंह समेत अन्य लोगों ने कहा कि उक्त गिरोह पंजाब, हरियाणा समेत राजस्थान में लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहा है। उक्त गिरोह के सदस्य पंजाब में घोड़ों का लालच देते हैं तो वहीं हरियाणा एवं राजस्थान में ऊंट महंगे दाम पर बेचने का झांसा देकर ठगी करते हैं। टेक सिंह ने बताया कि उसके साथ भी आरोपी नौ लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं। गिरोह की सहायता कई बड़े सफेदपोश लोग कर रहे हैं। अगर मामले की सीबीआई जांच हो जाए तो पूरा सच सामने आ जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed