अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश एक बार फिर हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। स्वर्ग रोड इलाके में दो पक्षों के बीच आपसी कहासुनी के बाद मारपीट की गंभीर घटनाएं सामने आई हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।
सुबह चाकू से हमला, शाम को फिर हुई मारपीट
जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत सुबह हुई, जब एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। इसके कुछ ही घंटों बाद शाम को उसी युवक के भाई पर लाठी-डंडों और फरसी से हमला कर दिया गया। लगातार हुई इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
दवाई लेकर लौटते समय घेरकर किया हमला
घायल युवक के परिजनों ने बताया कि उसका भाई शाम के समय दवाई लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान मोहित चावरिया, लोकेश काला, भोला, रमन, बाबू, आदित्य, मुकेश गिल्लो और विक्की ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में युवक को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुरानी रंजिश और धमकियों का आरोप
पीड़ित पक्ष का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है और पहले भी कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। परिजनों के अनुसार आरोपी आए दिन धमकाते रहते थे और इस बार मामला अधिक गंभीर हो गया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, पांच मिनट में ब्लास्ट की चेतावनी; परिसर खाली करवाया
फायरिंग के आरोप से फैली अफरातफरी
पीड़ितों ने आरोप लगाया कि झगड़े के दौरान आरोपियों की ओर से फायरिंग भी की गई, जिससे आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। हालांकि फायरिंग के आरोपों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, आरोपियों की भूमिका और फायरिंग के आरोपों की तस्दीक की जाएगी। साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।