सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Cylinder blast in Jalandhar one died and two injured

Jalandhar Blast: कैसे हुआ इतना जोरदार धमाका? शिवमंगल की एक गलती ने ले ली उसकी जान, शरीर के हुए कई टुकड़े

संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 15 Dec 2025 02:57 PM IST
सार

पंजाब के जालंधर में रविवार को कबाड़ के गोदाम में हुए ब्लास्ट से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक शिवमंगल की एक गलती ने उसकी जान ले ली। वहीं इस हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

विज्ञापन
Cylinder blast in Jalandhar one died and two injured
जालंधर के संतोखपुरा में ब्लास्ट। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जालंधर के संतोखपुरा मोहल्ले में रविवार को कबाड़ के गोदाम में ब्लास्ट हुआ था। धमाके से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसके ब्लास्ट से चिथड़े उड़ गए और शरीर कई टुकड़ों में बंट गया। धमाका इतना जोरदार हुआ की आसपास के घरों की दीवारें हिल गई और खिड़कियों के शीशे तक टूट गए। कबाड़ के गोदा में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट मामले में अहम खुलासा हुआ है। 

Trending Videos


जानकारी के अनुसार यह भीषण हादसा सिलेंडर की पीतल की नोजल काटते समय हुआ। बताया जा रहा है कि दुकान मालिक के मना करने के बावजूद सिलेंडर को काटा जा रहा था, जिससे अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के रहने वाले शिवमंगल के चिथड़े उड़ गए थे, जबकि राजेंद्र और राजकुमार चौहान को गंभीर चोटें आई थीं। जो वहीं शिवमंगल से करीब 15-20 मीटर दूर बैठकर अपना काम कर रहे थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन




स्थानीय लोगों ने कहा कि कबाड़ की दुकान में अस्पतालों और मॉल से लाए गए पुराने सिलेंडरों को प्लास्टिक की कुर्सियों के नीचे छिपाकर रखा जाता था। इन सिलेंडरों से पीतल की नोजल निकालकर बेच दी जाती थी। हादसे में जान गंवाने वाले शिवमंगल को दुकान मालिक जवाहर साहू ने पहले ही सिलेंडर काटने से मना किया था। उसने सिलेंडर को हिलाकर भी देखा और उसमें गड़बड़ी होने की आशंका जताई थी। 

जवाहर साहू के मुताबिक, वह कुछ देर के लिए दवाई लेने चला गया था, लेकिन उसके जाते ही शिवमंगल ने छेनी-हथौड़ी से सिलेंडर की कटिंग शुरू कर दी। इसी दौरान सिलेंडर फट गया। धमाके में पास बैठे राम की आंख में लोहे के छर्रे लगने से उसकी एक आंख की रोशनी चली गई, जबकि दूसरे घायल राजेंद्र के चेहरे पर गंभीर जख्म आए हैं। दोनों घायलों को जनता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed