हनुमानगढ़ जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। धमकी भरा ईमेल प्रशासन की आधिकारिक आईडी पर आया, जिसमें मात्र 5 मिनट में कलेक्ट्रेट उड़ा देने की चेतावनी दी गई थी। सूचना मिलते ही मुख्य भवन से कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और पूरे परिसर को खाली करवा लिया गया। एहतियातन कलेक्ट्रेट से सटे जिला न्यायालय परिसर को भी खाली कराया गया।
एडीएम उम्मेदीलाल मीणा ने बताया कि धमकी भरा ईमेल मिलते ही हर संभव सावधानी बरती गई। बम स्क्वॉड को तुरंत मौके पर बुलाया गया और पूरे परिसर की चप्पे-चप्पे की तलाशी शुरू कर दी गई। ईमेल की जांच भी की जा रही है। फिलहाल किसी भी संदिग्ध वस्तु की जानकारी नहीं है, लेकिन सतर्कता बरकरार है।
धमकी मिलने के बाद कलेक्ट्रेट के सभी गेटों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। किसी को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही। बड़ी संख्या में दमकल की गाड़ियां भी परिसर में पहुंच गईं। सरकारी कर्मचारी, वकील और अन्य लोग बाहर दुकानों के पास खड़े होकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Rajasthan MLA Fund Scam: विधायक निधि घोटाले में आरोपी विधायकों की जांच विधानसभा की सदाचार कमेटी को
सूत्रों के अनुसार, ईमेल में साफ तौर पर 5 मिनट के अंदर ब्लास्ट करने की धमकी दी गई थी। इसे देखते हुए स्टाफ को फौरन मुख्य भवन से बाहर लॉन की खुली जगह पर भेजा गया। चंद मिनटों में ही पूरा कलेक्ट्रेट और न्यायालय परिसर खाली करवा लिया गया। पुलिस और प्रशासन की टीमें अलर्ट पर हैं, जबकि साइबर सेल धमकी भेजने वाले की तलाश में जुटी हुई है।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब प्रदेश में कई जगहों पर इसी तरह की धमकियां मिल रही हैं। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सतर्क रहने की अपील की है।