{"_id":"686b9231fff9445936003ae4","slug":"honey-trap-gang-busted-in-moga-five-including-former-sarpanch-arrested-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोगा में हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश: सरपंच का बनाया अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेलिंग.... पूर्व सरपंच भी शामिल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
मोगा में हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश: सरपंच का बनाया अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेलिंग.... पूर्व सरपंच भी शामिल
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 07 Jul 2025 06:49 PM IST
विज्ञापन
सार
गांव गुरुसर माड़ी निवासी जगसीर सिंह ने थाना बाघापुराना में शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपियों ने उसे एक कमरे में ले जाकर मारपीट की और उसके कपड़े उतरवाकर एक महिला के साथ खड़ा कर उसकी वीडियो बना ली तथा धमकी दी कि इस वीडियो को वायरल कर बदनाम कर देंगे। आरोपियों ने उससे 10 लाख रुपये की मांग की।

मोगा पुलिस
- फोटो : संवाद
विस्तार
मोगा में बाघापुराना पुलिस ने एक हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के मुख्य सदस्य पूर्व सरपंच समेत तीन महिलाओं सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी फरार हैं।
इस मामले में डीएसपी बाघापुराना दलबीर सिंह ने बताया कि गांव गुरुसर माड़ी निवासी जगसीर सिंह ने थाना बाघापुराना में शिकायत दर्ज करवाई कि चार जुलाई को डेढ़ बजे वह मोगा के प्राइवेट बैंक में किसी जरूरी काम से गया था। इस दौरान उसे एक महिला प्रीत ने फोन करके कहा कि मेरा बाघापुराना थाने में लड़ाई-झगड़े का केस चल रहा है राजीनामा करवा दो क्योंकि आप आम आदमी पार्टी के सरपंच हो। उसने गांव गिल पर मिलने के लिए कहा।
जगसीर सिंह मोटरसाइकिल पर मोगा से वापस अपने गांव आ रहा था तो गिल पुल सुंआ पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार नं PB-10-EP-8390 आई, जिसमें तीन आदमी व दो महिलाएं बैठी थीं। इन्होंने उसे जबरदस्ती कार में डाल लिया और अगवा करके मोगा शहर में एक खाली मकान में ले गए, वहां एक महिला और दो अज्ञात व्यक्ति पहले से मौजूद थे। इन्होंने उसे एक कमरे में ले जाकर मारपीट की और उसके कपड़े उतरवाकर एक महिला के साथ खड़ा कर उसकी वीडियो बना ली तथा धमकी दी कि इस वीडियो को वायरल कर बदनाम कर देंगे। आरोपियों ने उससे 10 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद उन्होंने उसे बंदी बनाकर रखा और पूर्व सरपंच मेजर सिंह को भी वहां बुला लिया। उसने कुछ देर बाद आकर 4 लाख रुपये में इनका आपसी समझौता करवा दिया। आरोपियों ने पैसे की व्यवस्था करने को कहा और धमकी दी कि अगर पांच जुलाई शाम तक पैसे नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देंगे।
मेजर सिंह वापस अपने गांव आया और कई बार फोन करके पैसे लाने के लिए जगसीर सिंह पर दबाव बनाने लगा। जगसीर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी। बाघापुराना पुलिस ने जांच के बाद नाै लोगों पर मामला दर्ज करके जसप्रीत सिंह उर्फ गोभी, जॉन उर्फ लाफी, विजय, पूर्व सरपंच मेजर सिंह, राज रानी व ममता रानी को गिरफ्तार करके उनके पास से एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार, पांच मोबाइल फोन बरामद की है। बाकी तीन आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा।
डीएसपी दलबीर सिंह सिद्धू ने जनता से अपील की है कि इस प्रकार के हनी ट्रैप व ब्लैकमेलिंग गिरोहों से सतर्क रहें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या हेल्पलाइन नंबर पर दें। पुलिस द्वारा ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करेगी।
विज्ञापन

Trending Videos
इस मामले में डीएसपी बाघापुराना दलबीर सिंह ने बताया कि गांव गुरुसर माड़ी निवासी जगसीर सिंह ने थाना बाघापुराना में शिकायत दर्ज करवाई कि चार जुलाई को डेढ़ बजे वह मोगा के प्राइवेट बैंक में किसी जरूरी काम से गया था। इस दौरान उसे एक महिला प्रीत ने फोन करके कहा कि मेरा बाघापुराना थाने में लड़ाई-झगड़े का केस चल रहा है राजीनामा करवा दो क्योंकि आप आम आदमी पार्टी के सरपंच हो। उसने गांव गिल पर मिलने के लिए कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जगसीर सिंह मोटरसाइकिल पर मोगा से वापस अपने गांव आ रहा था तो गिल पुल सुंआ पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार नं PB-10-EP-8390 आई, जिसमें तीन आदमी व दो महिलाएं बैठी थीं। इन्होंने उसे जबरदस्ती कार में डाल लिया और अगवा करके मोगा शहर में एक खाली मकान में ले गए, वहां एक महिला और दो अज्ञात व्यक्ति पहले से मौजूद थे। इन्होंने उसे एक कमरे में ले जाकर मारपीट की और उसके कपड़े उतरवाकर एक महिला के साथ खड़ा कर उसकी वीडियो बना ली तथा धमकी दी कि इस वीडियो को वायरल कर बदनाम कर देंगे। आरोपियों ने उससे 10 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद उन्होंने उसे बंदी बनाकर रखा और पूर्व सरपंच मेजर सिंह को भी वहां बुला लिया। उसने कुछ देर बाद आकर 4 लाख रुपये में इनका आपसी समझौता करवा दिया। आरोपियों ने पैसे की व्यवस्था करने को कहा और धमकी दी कि अगर पांच जुलाई शाम तक पैसे नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देंगे।
मेजर सिंह वापस अपने गांव आया और कई बार फोन करके पैसे लाने के लिए जगसीर सिंह पर दबाव बनाने लगा। जगसीर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी। बाघापुराना पुलिस ने जांच के बाद नाै लोगों पर मामला दर्ज करके जसप्रीत सिंह उर्फ गोभी, जॉन उर्फ लाफी, विजय, पूर्व सरपंच मेजर सिंह, राज रानी व ममता रानी को गिरफ्तार करके उनके पास से एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार, पांच मोबाइल फोन बरामद की है। बाकी तीन आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा।
डीएसपी दलबीर सिंह सिद्धू ने जनता से अपील की है कि इस प्रकार के हनी ट्रैप व ब्लैकमेलिंग गिरोहों से सतर्क रहें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या हेल्पलाइन नंबर पर दें। पुलिस द्वारा ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करेगी।