{"_id":"687cb0b684921cecd706dd88","slug":"police-raid-in-two-hotels-of-moga-18-women-and-nine-men-arrested-2025-07-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Crime: 18 महिलाएं और नौ पुरुष... पुलिस ने की रेड, इस हाल में मिले, होटल रेड स्टोन में क्या चल रहा था?","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab Crime: 18 महिलाएं और नौ पुरुष... पुलिस ने की रेड, इस हाल में मिले, होटल रेड स्टोन में क्या चल रहा था?
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 20 Jul 2025 02:32 PM IST
विज्ञापन
सार
Punjab Crime: मोगा पुलिस ने दो होटलों में रेड की। छापेमारी के दौरान 18 महिलाओं और नौ पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनमें से कुछ तो आपत्तिजनक हालत में मिले हैं।

पुलिस ने होटल में की रेड।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के मोगा में पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अलग-अलग दो होटलों में रेड कर कुल 27 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें 18 महिलाएं और नौ पुरुष हैं।

Trending Videos
मोगा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो होटलों में छापेमारी की थी। होटलों में देह व्यापार के अवैध धंधा चल रहा था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 9 पुरुषों को गिरफ्तार किया और 18 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है। महिलाओं को सखी केंद्र भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मोगा सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बरुण कुमार ने बग्घीपुरा चौक पर स्थित होटल रेड स्टोन में देह व्यापार की सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी के साथ छापेमारी की। इस दौरान एक व्यक्ति को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया और 8 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया।
वहीं दूसरी कार्रवाई मोहिना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह द्वारा की गई। उन्हें सूचना मिली थी कि बग्घीपुरा चौक के पास स्थित होटल सिटी हार्ट में भी इसी प्रकार का अवैध धंधा चल रहा है। पुलिस ने मौके पर छापा मारते हुए 8 पुरुषों को गिरफ्तार किया और 10 महिलाओं को रेस्क्यू कर सखी केंद्र पहुंचाया।
दोनों मामलों में थाना सिटी-1 और मोहिना थाना में इम्मोरल ट्रैफिक प्रिवेंशन एक्ट (आईटीपीए) के तहत केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सभी महिलाएं पंजाब के विभिन्न जिलों से लाई गई थीं, जिन्हें पैसे का लालच देकर इस अवैध कार्य में धकेला गया। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि मोगा में इस प्रकार के अनैतिक कार्य करने वाले होटल मालिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।