सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Police raid in two hotels of Moga, 18 women and nine men arrested

Punjab Crime: 18 महिलाएं और नौ पुरुष... पुलिस ने की रेड, इस हाल में मिले, होटल रेड स्टोन में क्या चल रहा था?

संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Sun, 20 Jul 2025 02:32 PM IST
विज्ञापन
सार

Punjab Crime: मोगा पुलिस ने दो होटलों में रेड की। छापेमारी के दौरान 18 महिलाओं और नौ पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनमें से कुछ तो आपत्तिजनक हालत में मिले हैं। 

Police raid in two hotels of Moga, 18 women and nine men arrested
पुलिस ने होटल में की रेड। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के मोगा में पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अलग-अलग दो होटलों में रेड कर कुल 27 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें 18 महिलाएं और नौ पुरुष हैं। 

loader
Trending Videos

  
मोगा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो होटलों में छापेमारी की थी। होटलों में देह व्यापार के अवैध धंधा चल रहा था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 9 पुरुषों को गिरफ्तार किया और 18 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है। महिलाओं को सखी केंद्र भेजा गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मोगा सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बरुण कुमार ने बग्घीपुरा चौक पर स्थित होटल रेड स्टोन में देह व्यापार की सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी के साथ छापेमारी की। इस दौरान एक व्यक्ति को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया और 8 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया। 

वहीं दूसरी कार्रवाई मोहिना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह द्वारा की गई। उन्हें सूचना मिली थी कि बग्घीपुरा चौक के पास स्थित होटल सिटी हार्ट में भी इसी प्रकार का अवैध धंधा चल रहा है। पुलिस ने मौके पर छापा मारते हुए 8 पुरुषों को गिरफ्तार किया और 10 महिलाओं को रेस्क्यू कर सखी केंद्र पहुंचाया। 

दोनों मामलों में थाना सिटी-1 और मोहिना थाना में इम्मोरल ट्रैफिक प्रिवेंशन एक्ट (आईटीपीए) के तहत केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सभी महिलाएं पंजाब के विभिन्न जिलों से लाई गई थीं, जिन्हें पैसे का लालच देकर इस अवैध कार्य में धकेला गया। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि मोगा में इस प्रकार के अनैतिक कार्य करने वाले होटल मालिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed