सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Robbers broke into house and stole 25 lakh cash and gold in Moga cut off a woman hand

Punjab: घर में घुसे नकाबपोश... महिला को बंधक बनाया, शोर मचाया तो काट दिया हाथ; 25 लाख कैश और गहने लूटे

संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Tue, 20 Jan 2026 03:28 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब के मोगा में तीन नकाबपोश लुटेरों ने घर में घुसकर लूट की बड़ी वारदात की है। आरोपियों ने महिला को बंधक बनाया। जब उसने शोर मचाया तो आरोपियों ने हथियार से उसपर हमला कर हाथ काट दिया। 

Robbers broke into house and stole 25 lakh cash and gold in Moga cut off a woman hand
जानकारी देता पीड़िता का पति और अस्पताल में भर्ती पीड़िता निशा। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मोगा शहर के पॉश इलाके के आरा रोड स्थित घर पर फिल्मी स्टाइल में डकैती की बड़ी वारदात हुई है। सोमवार शाम करीब 7:30 बजे गली नंबर-1 स्थित घर में तीन नकाबपोश बदमाश जबरदस्ती घुस आए और महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। महिला ने शोर मचाया तो आरोपियों ने उसपर हथियार से हमला किया, जिससे उसका हाथ कट गया। आरोपी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए थे और खुद को प्लंबर बताकर घर में घुस गए। उस समय घर पर महिला अकेली थी। 

Trending Videos


महिला को बदमाशों ने बंधक बना लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोप है कि लुटेरों ने महिला पर तलवार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और बाद में बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने अलमारी तोड़कर करीब 20 से 25 लाख रुपये नकद और सोना लूट लिया। बताया जा रहा है कि यह रकम जमीन खरीदने के लिए इकट्ठा की गई थी। पूरे घर में खून फैला हुआ था। घटना के समय महिला की 13 वर्षीय बेटी ट्यूशन से लौटकर घर पहुंची। मां की चीख-पुकार सुनकर बच्ची ने हिम्मत दिखाते हुए दरवाजा खोला और पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद घायल महिला को तुरंत मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन




पीड़ित महिला निशा ने बताया कि शाम करीब साढ़े 7 बजे वह रसोई में काम कर रही थीं। इसी दौरान तीन-चार युवक उनके घर में घुस आए और कहा कि उन्हें प्लंबर ने भेजा है। महिला ने उनसे दुकान पर जाकर उनके पति से बात करने को कहा, लेकिन आरोपियों ने उनके गले पर बड़ी छुरी रखकर जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गईं। इसके बाद आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, एक हमलावर महिला के ऊपर बैठ गया और उनके कानों की बालियां, गले की सोने की चेन और हाथों में पहनी अंगूठियां उतार लीं। लुटेरे जाते समय महिला को बाथरूम में बंद कर गए और कमरे के दरवाजे पर ताला लगा दिया। 

पीड़ित महिला की बेटी ने बताया कि सोमवार शाम 7.30 बजे के करीब जब ट्यूशन से वह घर पहुंची तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था। ऊपर जाकर देखा तो चारों तरफ खून ही खून फैला हुआ था और मां की चीखने की आवाज आ रही थी। इसके बाद उसने दूसरे कमरे की खिड़की खोलकर मां को बाहर निकाला। फिर आसपास के लोगों को बुलाया और बाद में अपने पिता को फोन कर मौके पर बुलाया।

महिला के पति निशाद अहमद ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए घर में पैसे रखे हुए थे, जिनका भुगतान एक-दो दिन में किया जाना था, क्योंकि जमीन की रजिस्ट्री होनी थी। इसी दौरान सोमवार को यह वारदात हो गई। लुटेरों ने जमीन के लिए इकट्ठा की गई रकम, जो उधार लिए थे और दुकान की पूरी कमाई थी सब लूट ली। 

डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम मोगा के आरा रोड स्थित एक घर में चोरी की वारदात हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। पुलिस की ओर से अलग-अलग टीमें गठित कर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। चोरी गई बताई जा रही रकम की भी जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी राशि घर में किस उद्देश्य से रखी गई थी। डीएसपी ने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed