{"_id":"696f6ab5e903a9b724098ca8","slug":"entry-of-heavy-and-commercial-vehicles-into-delhi-will-be-banned-for-two-days-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-77610-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: दो दिन के लिए भारी और वाणिज्यिक वाहनों का दिल्ली में रहेगा प्रवेश बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: दो दिन के लिए भारी और वाणिज्यिक वाहनों का दिल्ली में रहेगा प्रवेश बंद
विज्ञापन
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस को लेकर यातायात पुलिस ने दिए निर्देश, जरूरी सामान ले जाने वाले वाहनों को रहेगी छूट
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए दो दिन के लिए भारी और वाणिज्यिक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस दौरान भारी वाहनों को पचगांव चौक से ही केएमपी एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट कर दिया जाएगा। गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियों के बीच दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुरक्षा और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए गुरुग्राम यातायात पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। हालांकि, जरूरत का सामान ले जाने वाले वाहनों पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा।
22 जनवरी को शाम पांच बजे से 23 जनवरी दोपहर 1:30 बजे तक और 25 जनवरी शाम पांच बजे से 26 जनवरी दोपहर 1:30 बजे तक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शहर से निकलने वाले भारी वाहनों को हीरो-होंडा चौक, शंकर चौक, महरौली बॉर्डर, सोहना, पटौदी, फर्रुखनगर से ही दूसरे रास्तों पर डायवर्ट कर दिया जाएगा। हालांकि, दूध, सब्जियां, फल, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, एयरपोर्ट पैसेंजर के वाहन और अन्य जिलों व राज्यों की ओर जाने वाले वाहन बिना रुकावट के पंचगांव चौक से केएमपी एक्सप्रेसवे का उपयोग कर सकते हैं।
-- -- -- -- -- -
प्रतिबंधित वाहन प्रवेश न कर सकें इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। सभी ट्रांसपोर्टर और भारी वाहन चालकों को इसकी सूचना दे दी गई है। - डॉ. राजेश मोहन, पुलिस उपायुक्त यातायात
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए दो दिन के लिए भारी और वाणिज्यिक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस दौरान भारी वाहनों को पचगांव चौक से ही केएमपी एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट कर दिया जाएगा। गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियों के बीच दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुरक्षा और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए गुरुग्राम यातायात पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। हालांकि, जरूरत का सामान ले जाने वाले वाहनों पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा।
22 जनवरी को शाम पांच बजे से 23 जनवरी दोपहर 1:30 बजे तक और 25 जनवरी शाम पांच बजे से 26 जनवरी दोपहर 1:30 बजे तक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शहर से निकलने वाले भारी वाहनों को हीरो-होंडा चौक, शंकर चौक, महरौली बॉर्डर, सोहना, पटौदी, फर्रुखनगर से ही दूसरे रास्तों पर डायवर्ट कर दिया जाएगा। हालांकि, दूध, सब्जियां, फल, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, एयरपोर्ट पैसेंजर के वाहन और अन्य जिलों व राज्यों की ओर जाने वाले वाहन बिना रुकावट के पंचगांव चौक से केएमपी एक्सप्रेसवे का उपयोग कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतिबंधित वाहन प्रवेश न कर सकें इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। सभी ट्रांसपोर्टर और भारी वाहन चालकों को इसकी सूचना दे दी गई है। - डॉ. राजेश मोहन, पुलिस उपायुक्त यातायात