{"_id":"696f560ac58d1ef9e60e3679","slug":"kabirdham-kabirdham-news-c-1-1-noi1482-3862079-2026-01-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दहेज की भूख में 'जल्लाद' बना पति: पहले पत्नी को जमकर पीटा, फिर पीने के लिए दे दिया जहर; मायके वालों का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दहेज की भूख में 'जल्लाद' बना पति: पहले पत्नी को जमकर पीटा, फिर पीने के लिए दे दिया जहर; मायके वालों का आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: कबीरधाम ब्यूरो
Updated Tue, 20 Jan 2026 05:18 PM IST
विज्ञापन
सार
कबीरधाम में दहेज के लालच में एक महिला की क्रूर हत्या का मामला सामने आया है। मृतका के मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि उसके पति ने पहले बेरहमी से पिटाई की और फिर जबरन जहरीला पदार्थ पिलाकर उसकी हत्या कर दी।
एएसपी से चर्चा करते परिजन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीरधाम जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के महाराटोला गांव में एक महिला की उसके पति द्वारा दहेज के लिए बेरहमी से पिटाई के बाद कथित तौर पर जहर देकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतका के मायके पक्ष ने मंगलवार को कबीरधाम एएसपी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।
Trending Videos
परिजनों का आरोप है कि पति जोहन साहू ने अपनी पत्नी लोकेश्वरी की हत्या को अंजाम देने के बाद उसे लोहारा अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पति ने की हत्या, ससुराल पक्ष पर भी आरोप
एएस पी कार्यालय पहुंचे परिजनों ने बताया कि पति जोहन साहू ने दहेज की मांग को लेकर पहले अपनी पत्नी लोकेश्वरी की निर्मम पिटाई की और बाद में उसे जहर दे दिया। घटना के बाद आरोपी पति ने लोकेश्वरी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इस जघन्य अपराध में आरोपी के माता-पिता की संलिप्तता का भी आरोप लगाया है।
एएस पी कार्यालय पहुंचे परिजनों ने बताया कि पति जोहन साहू ने दहेज की मांग को लेकर पहले अपनी पत्नी लोकेश्वरी की निर्मम पिटाई की और बाद में उसे जहर दे दिया। घटना के बाद आरोपी पति ने लोकेश्वरी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इस जघन्य अपराध में आरोपी के माता-पिता की संलिप्तता का भी आरोप लगाया है।
इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेते हुए एएसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने पुष्टि की कि मुख्य आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों की भूमिका की भी जांच कर रही है। एएसपी ने आश्वासन दिया कि जांच में दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना जिले में दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के गंभीर मुद्दे को फिर से उजागर करती है।