{"_id":"696f4a6df6db19e0470f5b12","slug":"mungeli-news-big-revelation-of-mungeli-police-accused-who-burnt-jaitkham-arrested-sent-to-jail-bilaspur-chhattisgarh-news-c-1-1-noi1495-3862010-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mungeli News: मुंगेली पुलिस का 48 घंटे में खुलासा, जैतखाम जलाने वाला आरोपी पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mungeli News: मुंगेली पुलिस का 48 घंटे में खुलासा, जैतखाम जलाने वाला आरोपी पकड़ा
अमर उजाला नेटवर्क, मुंगेली
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 20 Jan 2026 04:18 PM IST
विज्ञापन
सार
मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झझपुरी में जैतखाम (जैत स्तंभ) में आग लगाने की गंभीर घटना का पुलिस ने मात्र दो दिनों में पर्दाफाश कर दिया। आरोपी राजेश साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम झझपुरी में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने जैतखाम (जैत स्तंभ) में आग लगाकर क्षेत्र में तनाव फैलाने का प्रयास किया था। यह घटना 16-17 जनवरी 2026 की दरम्यानी रात को हुई थी।
Trending Videos
ग्राम झझपुरी स्थित ठाकुर देव चौक में अज्ञात व्यक्ति ने जैतखाम को आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में ग्रामवासी अंगद अंचल की रिपोर्ट पर थाना लोरमी में केस दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसीटीवी फुटेज और जांच से हुई पहचान
विवेचना के दौरान फॉरेंसिक जांच, ग्रामीणों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर आरोपी की पहचान राजेश साहू (35 वर्ष), निवासी झझपुरी कला के रूप में की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह जयंती कार्यक्रम के दौरान सतनामी समाज के कुछ लोगों द्वारा शराब के नशे में होने की बात कहकर की गई मारपीट से नाराज था। इसी रंजिश में उसने जैतखाम में आग लगाई थी।
आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की शांति की अपील
आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त केरोसिन, माचिस और घटना के समय पहने गए कपड़े जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपी को 20 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना को लेकर सतनामी समाज द्वारा सोशल मीडिया पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन दिन की समय-सीमा दी गई थी, लेकिन मुंगेली पुलिस ने समय से पहले ही आरोपी को पकड़कर कानून व्यवस्था बनाए रखी।
पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से शांति एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई में थाना लोरमी, साइबर सेल एवं अन्य पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।