सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Two terrorists who hurled grenade at Gurdaspur police station arrested after encounter

पंजाब में दो आतंकी गिरफ्तार: चाइनीज ग्रेनेड बरामद, हमले की फिराक में थे, गुरदासपुर थाने में किया था ब्लास्ट

संवाद न्यूज एजेंसी, गुरदासपुर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Tue, 02 Dec 2025 11:02 AM IST
सार

पंजाब में ग्रेनेड ब्लास्ट की फिराक में घूम रहे दो आतंकियों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों ने गुरदासपुर पुलिस थाने में ब्लास्ट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से चीन निर्मित ग्रेनेड भी मिला है। 

विज्ञापन
Two terrorists who hurled grenade at Gurdaspur police station arrested after encounter
बम डिफ्यूज करते जवान। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुरदासपुर के सिटी थाने के बाहर 25 नवंबर की रात ग्रेनेड हमला करने वाले दो आतंकियों को पुलिस ने सोमवार की सुबह मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चीन निर्मित एक ग्रेनेड और दो पिस्तौल बरामद किए हैं। डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने बताया कि प्राथमिक जांच से स्पष्ट हुआ है कि पाकिस्तान स्थित आईएसआई-प्रायोजित गैंगस्टर शहज़ाद भट्टी और उसका साथी ज़ीशान अख़्तर इस हमले के मास्टरमाइंड थे। इनकी सहायता अमेरिका-स्थित अमनदीप सिंह उर्फ़ अमन पन्नू कर रहा था, जो मूल रूप से गुरदासपुर का निवासी है और डोंकी रूट से अमेरिका गया था। अमन पन्नू, शहज़ाद भट्टी और ज़ीशान के निर्देशों पर पंजाब में हमले करने के लिए स्थानीय युवाओं को भर्ती करता था।इस मामले में दिल्ली पुलिस पहले ही तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर चुकी है। दिल्ली पुलिस के इनपुट के आधार पर दोनों आतंकियों को काबू किया गया है।

Trending Videos


डीआईजी ने बताया कि 25 नवंबर को थाना सिटी गुरदासपुर के बाहर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया था। इसमें तीन लोग जख्मी भी हुए थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि सोमवार को पुराना शाला के पास स्कूटी सवार किसी वारदात को फिर से अंजाम देने वाले हैं। पुलिस ने वहीं नाकाबंदी कर स्कूटी पर सवार दोनों को आते देख रुकने का इशारा किया। आरोपियों ने पुलिस पार्टी को देख फायरिंग कर दी। पुलिस कर्मियों की जवाबी फायरिंग में एक आतंकी गोली लगने से जख्मी हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


डीआईजी ने गिरफ्तार आतंकियों की पहचान होशियारपुर के तलवाड़ा कस्बा में रहने वाले नवीन और कुश के रूप में की है। डीआईजी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने सोमवार की रात को किसी पुलिस इमारत पर ग्रेनेड हमला करना था, लेकिन पुलिस ने दोनों को काबू कर उनक मंसूबों को विफल कर दिया। डीआईजी ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने थाने पर हमले के मामले में दोनों के दो अन्य साथियों गुरदासपुर के गुरदित्त सिंह और होशियारपुर निवासी प्रदीप को भी काबू किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed