{"_id":"686752bfe94697d90f08dc81","slug":"faridkot-dsp-rajan-pal-arrested-on-complaint-taking-bribe-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"फरीदकोट के डीएसपी राजन पाल गिरफ्तार: भ्रष्टाचार की शिकायत रद्द करने के लिए की थी रिश्वत देने की पेशकश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फरीदकोट के डीएसपी राजन पाल गिरफ्तार: भ्रष्टाचार की शिकायत रद्द करने के लिए की थी रिश्वत देने की पेशकश
संवाद न्यूज एजेंसी, फरीदकोट (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 04 Jul 2025 09:34 AM IST
विज्ञापन
सार
डीएसपी राजन पाल के पास फरीदकोट के गांव पक्का की रहने वाली एक विवाहिता किरणजीत कौर की शिकायत की जांच चल रही थी, जिसमें डीएसपी ने पीड़िता के परिवार से एक लाख रिश्वत वसूली और उनके मामले को भी हल नहीं करवाया।

डीएसपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन राजन पाल
- फोटो : फाइल

विस्तार
फरीदकोट में जिला पुलिस ने डीएसपी (क्राइम अगेंस्ट वूमेन) राजन पाल के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी की गिरफ्तारी वैवाहिक विवाद की शिकायत में पीड़ित परिवार से एक लाख की रिश्वत लेने और खुद की शिकायत होने पर एसएसपी के रीडर को एक लाख की रिश्वत देने की कोशिश करने के मामले में हुई है।
डीएसपी राजन पाल के पास फरीदकोट के गांव पक्का की रहने वाली एक विवाहिता किरणजीत कौर की शिकायत की जांच चल रही थी, जिसमें डीएसपी ने पीड़िता के परिवार से एक लाख रिश्वत वसूली और उनके मामले को भी हल नहीं करवाया। इसके बाद विवाहिता के भाई कर्मतेज सिंह ने एक दिन पहले वीरवार को एसएसपी के पास डीएसपी राजन पाल के खिलाफ एक लाख रिश्वत वसूलने की शिकायत दे दी।
खुद के खिलाफ इस शिकायत की भनक मिलते ही डीएसपी राजन पाल ने एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के रीडर एएसआई जसविंदर सिंह से संपर्क साधा और अपने खिलाफ हुई उक्त शिकायत को रफा दफा करवाने के लिए उसे एक लाख रिश्वत देने का प्रयास किया। रीडर ने तुरंत पूरे मामले की एसएसपी को जानकारी दी और उनकी हिदायत के बाद राजन पाल के खिलाफ थाना सिटी में भ्रष्टाचार रुको एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया।
विज्ञापन
Trending Videos
डीएसपी राजन पाल के पास फरीदकोट के गांव पक्का की रहने वाली एक विवाहिता किरणजीत कौर की शिकायत की जांच चल रही थी, जिसमें डीएसपी ने पीड़िता के परिवार से एक लाख रिश्वत वसूली और उनके मामले को भी हल नहीं करवाया। इसके बाद विवाहिता के भाई कर्मतेज सिंह ने एक दिन पहले वीरवार को एसएसपी के पास डीएसपी राजन पाल के खिलाफ एक लाख रिश्वत वसूलने की शिकायत दे दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
खुद के खिलाफ इस शिकायत की भनक मिलते ही डीएसपी राजन पाल ने एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के रीडर एएसआई जसविंदर सिंह से संपर्क साधा और अपने खिलाफ हुई उक्त शिकायत को रफा दफा करवाने के लिए उसे एक लाख रिश्वत देने का प्रयास किया। रीडर ने तुरंत पूरे मामले की एसएसपी को जानकारी दी और उनकी हिदायत के बाद राजन पाल के खिलाफ थाना सिटी में भ्रष्टाचार रुको एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया।