सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Farmers tractor-motorcycle march in Jagraon on Republic Day

गणतंत्र दिवस पर किसानों का गुस्सा फूटा: जगरांव में ट्रैक्टर-मोटरसाइकिल मार्च, बिजली व बीज एक्ट के खिलाफ हुंकार

संवाद न्यूज एजेंसी, जगरांव (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 26 Jan 2026 02:37 PM IST
विज्ञापन
सार

लुधियाना के जगरांव में गणतंत्र दिवस के दिन बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल मार्च निकाल कर अपना विरोध जताया। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

Farmers tractor-motorcycle march in Jagraon on Republic Day
जगरांव में ट्रैक्टर मार्च निकालते किसान। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जहां पूरा देश 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मना रहा था, वहीं जगरांव और आसपास के इलाकों में किसानों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। अपनी लंबित मांगों को लेकर किसानों ने ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया।

Trending Videos

 
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन एकता (डकौंदा) के जगरांव व सिधवां बेट ब्लॉक के किसान स्थानीय अनाज मंडी में इकट्ठा हुए और वहां से शहर व गांवों में विशाल मार्च निकाला। इस दौरान चिप वाले बिजली मीटरों को लेकर सरकार के फैसले के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज करवाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


नेताओं का सरकार पर सीधा हमला
रैली को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जगतार सिंह देहड़का और ब्लॉक अध्यक्ष तरसेम सिंह ने कहा कि संसद के बजट सत्र में किसानों और मजदूरों के खिलाफ काले कानून थोपे जा रहे हैं। बिजली एक्ट से किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा, जबकि बीज एक्ट के जरिए किसानों से अपने बीज रखने का अधिकार छीना जा रहा है।



ब्लॉक सचिव रछपाल सिंह और जसविंदर सिंह ने चेतावनी दी कि मनरेगा खत्म करने, पुराने श्रम कानून रद्द करने और लेबर कोड लागू करने से ग्रामीण दलितों व मजदूरों की आजीविका पर सीधा हमला होगा। उन्होंने एलान किया कि उनका संगठन 12 फरवरी की देशव्यापी मजदूर हड़ताल में पूरी ताकत से शामिल होगा।

राजनीतिक और प्रशासनिक मुद्दों पर भी आवाज
किसान नेताओं गुरतेज सिंह और निर्मल सिंह ने पंजाब सरकार से मांग की कि पत्रकारों पर दर्ज पर्चे तुरंत रद्द किए जाएं, मजदूर नेता मुकेश मलौद को बिना शर्त रिहा किया जाए।

शहर से गांव तक शक्ति प्रदर्शन
रैली के बाद ट्रैक्टरों और झंडों से सजी मोटरसाइकिलों का काफिला अनाज मंडी से रवाना होकर लाजपत राय रोड, कमल चौक, झांसी चौक, तहसीलदार रोड, बस स्टैंड, मलक रोड, रायकोट रोड से होता हुआ करीब एक दर्जन गांवों तक पहुंचा। इस प्रदर्शन में इंद्रजीत सिंह, मनजिंदर सिंह, प्रितपाल सिंह, रणजीत सिंह, जगविंदर सिंह समेत ग्रामीण मजदूर यूनियन (मसाल) के नेता मदन सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान व मजदूर शामिल रहे।

किसानों की प्रमुख मांगें

  • चिप वाले स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला तुरंत रद्द किया जाए
  • मीटर उतारकर दफ्तर में जमा करवाने वाले उपभोक्ताओं को पुराने मीटर वापस लगाए जाएं
  • किसानों को भेजे गए कानूनी नोटिस तुरंत वापस लिए जाएं
  • मनरेगा योजना को खत्म करने की साजिश बंद की जाए
  • बिजली एक्ट व बीज एक्ट जैसे किसान-विरोधी कानून वापस लिए जाएं
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed