सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Japanese companies to invest in Punjab providing employment to youth CM Bhagwant Mann on 10-day visit to Japan

पंजाब के युवाओं को नौकरी: राज्य में निवेश के लिए जापानी कंपनियां तैयार; जापान के दौरे पर CM मान व मंत्री अरोड़

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 03 Dec 2025 10:57 AM IST
सार

मुख्यमंत्री मान ने जापानी कंपनियों के प्रतिनिधियों को मोहाली में 13 से 15 मार्च तक प्रस्तावित प्रगतिशील निवेशक सम्मेलन का न्योता भी दिया। सीएम ने उन्हें बताया कि यह सम्मेलन पंजाब की तरक्की को दिखाएगा और बड़े इंडस्ट्रियल प्लेयर्स को एक साथ लाएगा।

विज्ञापन
Japanese companies to invest in Punjab providing employment to youth CM Bhagwant Mann on 10-day visit to Japan
टोक्यो में जापान के उद्यमियों के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व मुख्य सचिव केएपी सिन्हा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जापान की कुछ नामी कंपनियां पंजाब में निवेश कर सकती हैं। इसके संकेत कंपनियों के प्रतिनिधियों ने टोक्यो में मंगलवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान व उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा के साथ हुई बैठक में दिए। सीएम ने कंपनियों के अधिकारियों को पंजाब में सकारात्मक औद्योगिक माहौल की जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब उत्तर भारत में पसंदीदा बिजनेस इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के तौर पर तेजी से उभर रहा है। सूबे में साल 2022 से अभी तक 140 लाख करोड़ से अधिक का निवेश हो चुका है।

Trending Videos


मान ने जापान दौरे के पहले दिन जेबीआईसी, आइसन इंडस्ट्री, यामाहा, होंडा मोटर, जेआईसीए साउथ एशिया डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल समेत टोरे इंडस्ट्रीज, पार्लियामेंट्री वाइस-मिनिस्टर ऑफ इकोनॉमी, ट्रेड एंड इंडस्ट्री (मेटी), फुजित्सु लिमिटेड के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। मान ने एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग, मोबिलिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग, रिन्यूएबल एनर्जी और ग्लोबल सर्विसेज जैसे सेक्टरों में जापान के साथ स्ट्रेटेजिक टाइअप पर जोर दिया। उन्होंने जापानी कंपनियों को राज्य में उभर रही नई संभावनाओं को तलाशने के लिए पंजाब आने का न्योता भी दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


निवेशक सम्मेलन के लिए न्योता दिया
मुख्यमंत्री मान ने जापानी कंपनियों के प्रतिनिधियों को मोहाली में 13 से 15 मार्च तक प्रस्तावित प्रगतिशील निवेशक सम्मेलन का न्योता भी दिया। सीएम ने उन्हें बताया कि यह सम्मेलन पंजाब की तरक्की को दिखाएगा और बड़े इंडस्ट्रियल प्लेयर्स को एक साथ लाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब हिम्मत, मजबूती, कड़ी मेहनत, एंटरप्रेन्योरशिप, क्रिएटिविटी और कम्युनिटी की मजबूत भावना के लिए जाना जाता है। मान ने कहा कि ऐसे निवेश से न केवल युवाओं के लिए रोजगार के मौके बनेंगे, बल्कि राज्य की आर्थिक तरक्की को भी और बढ़ावा मिलेगा।

महात्मा गांधी को दी पुष्पांजलि
जापान दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री मान ने टाेक्यो स्थित एडोगावा गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सीएम ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन, दर्शन और बलिदान सदा एक प्रकाश स्तंभ की तरह कार्य करता रहेगा। गांधीजी द्वारा बताए गए शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समानता-आधारित समाज के निर्माण के लिए यह अत्यंत आवश्यक है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed