सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   MLA Manvinder Singh Giaspura gave grant of Rs 3.30 crore to 109 villages for development works

पायल हलके में विकास की पहल: सरकार ने दी ग्रांट, विधायक गियासपुरा ने 109 गांवों के सरपंचों को दिए 3.30 करोड़

संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 28 Nov 2025 03:20 PM IST
सार

पंजाब की मान सरकार ने ग्रामीण इलाकों के विकास को रफ्तार देने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। सरकार की नीति है कि हर गांव को बेहतर सुविधाएं मिलें और लोगों का जीवन-स्तर ऊपर उठे।

विज्ञापन
MLA Manvinder Singh Giaspura gave grant of Rs 3.30 crore to 109 villages for development works
पंचायतों को ग्रांट राशि के चेक देते विधायक गियासपुरा - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब की मान सरकार ने ग्रामीण इलाकों के विकास को रफ्तार देने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। सरकार की नीति है कि हर गांव को बेहतर सुविधाएं मिलें और लोगों का जीवन-स्तर ऊपर उठे। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए पायल हलके के 109 गांवों के लिए 3 करोड़ 30 लाख रुपये की ग्रांट जारी की गई। 

Trending Videos


यह ग्रांट पायल से विधायक मनविंदर सिंह गियासपुरा ने गांवों के सरपंचों को खुद सौंपते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव को मॉडल गांव बनाना। इन ग्रांटों के जरिए पायल हलके के गांवों में कई विकास कार्य किए जाएंगे। सबसे पहले गांवों की टूटी-फूटी और कच्ची गलियों को दुरुस्त किया जाएगा। जहां जरूरत होगी, वहां इंटरलॉक टाइलों से नई और मजबूत गलियां बनाई जाएंगी। सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नई नालियां बनाई जाएंगी और पुरानी नालियों की मरम्मत भी होगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


युवाओं के लिए भी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। गांवों में खेल ग्राउंडों की रिपेयर और दूसरे जरूरी कामों के लिए भी ग्रांट दी गई है, जिससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को बेहतर माहौल मिलेगा। इसके साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों और सामाजिक गतिविधियों के लिए जरूरी धर्मशालाओं की मरम्मत पर भी खास ध्यान दिया गया है, ताकि गांवों की सांझ और सामाजिक एकता और मजबूत हो सके। ग्रांट वितरण कार्यक्रम में लोगों में उत्साह देखने को मिला। 

इस मौके पर नगर काउंसिल दोराहा के प्रधान सुदर्शन कुमार पप्पू, आढ़ती एसोसिएशन पंजाब के उप प्रधान अविनाशप्रीत सिंह जल्ला, पूर्व चेयरमैन बूटा सिंह राणों, और युवा नेता अभय सिंह बैंस सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं। सभी ने सरकार के इस फैसले की सराहना की। 

विधायक मनविंदर सिंह गियासपुरा ने कहा कि भगवंत मान सरकार ग्रामीण विकास को अपनी प्रमुख प्राथमिकता मानती है। गांवों में बुनियादी सुविधाएं मजबूत करना, सफाई व्यवस्था सुधारना, युवाओं को खेल सुविधाएं देना और लोगों को बेहतर माहौल प्रदान करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। आने वाले समय में भी इसी तरह और ग्रांटें जारी की जाएंगी, ताकि हर गांव को मॉडल गांव बनाया जा सके। गांवों के सरपंचों ने भी सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि यह ग्रांटें उनके गांवों के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।मान सरकार द्वारा जारी की गई यह बड़ी राशि न केवल गांवों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगी, बल्कि लोगों को साफ-सुथरा, सुरक्षित और बेहतर जीवन देने में भी अहम भूमिका निभाएगी।

MLA Manvinder Singh Giaspura gave grant of Rs 3.30 crore to 109 villages for development works
गांव अलूणा मियाना में पंचायत को पांच लाख की ग्रांट दी गई। - फोटो : संवाद

सर्वसम्मति से पंचायत बनाने पर अलूणा मियाना को पांच लाख की ग्रांट
पंजाब सरकार ने गांव अलूणा मियाना में पंचायत चुनाव को सुचारू और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने पंचायत के सर्वसम्मति से चुनाव के आयोजन के लिए 5 लाख रुपये की राशि जारी की है। यह राशि चुनाव प्रक्रिया को व्यवस्थित करने और सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा करने में उपयोग की जाएगी। पंचायत के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और विधायक मनविंदर सिंह गियासपुरा का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिया गया यह सहयोग पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने में मदद करेगा। विधायक ने कहा कि मान सरकार ग्रामीण विकास और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उनका यह कदम पंचायत चुनावों में लोगों की भागीदारी बढ़ाने और लोकतांत्रिक संस्थाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम पहल है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed