{"_id":"6836da980073b8f19e049ba7","slug":"mock-drill-will-be-conducted-in-punjab-bordering-pakistan-2025-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor: पाकिस्तान से सटे पंजाब में फिर होगी मॉक ड्रिल, क्या दोबारा होगा ब्लैकआउट?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Operation Sindoor: पाकिस्तान से सटे पंजाब में फिर होगी मॉक ड्रिल, क्या दोबारा होगा ब्लैकआउट?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 28 May 2025 10:08 PM IST
सार
पाकिस्तान के साथ लगते भारत के राज्यों में फिर से मॉक ड्रिल होगी। पाकिस्तान की सीमा से पंजाब का कई किमी. एरिया सटा हुआ है। ऐसे में पंजाब में भी मॉक ड्रिल करवाई जाएगी।
विज्ञापन
मॉक ड्रिल
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। हमले में आतंकियों ने निर्दोष व निहत्थे 27 पर्यटकों को मार दिया था। इस आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत की तरफ से 6 व 7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया था। ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध जैसे हालात बने और पाकिस्तान की तरफ से कई ड्रोन हमले किए गए, लेकिन भारतीय सेना ने इन ड्रोन हमलों का एयर डिफेंस सिस्टम से मुंहतोड़ जवाब दिया था।
Trending Videos
इस बीच पाकिस्तान के हमलों से लोगों को सुरक्षित रखने और आपातकालीन स्थित से निपटने के लिए मॉक ड्रील और ब्लैकआउट जैसी व्यवस्थाएं अपनाई गई थी। वहीं अब एक बार फिर से पंजाब में मॉक ड्रील की जाएगी। हालांकि दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात के बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम हुआ था। लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतों को जारी रखते हुए कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में भारत की तरफ से पाकिस्तान से सटे राज्य पंजाब में तीन जून को फिर से मॉक ड्रिल की जाएगी। जम्मू-कश्मीर के साथ पंजाब में भी यह मॉक ड्रिल होगी। क्योंकि पंजाब के कई जिले जैसे पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर और फिरोजपुर पाकिस्तानी सीमा से लगते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से फैसला लिया गया है कि ऑपरेशन सिंदूर को जारी रखते हुए जम्मू-कश्मीर और पंजाब के सरहदी इलाकों में मॉक ड्रिल की जाएगी। मॉक ड्रिल के अलावा ब्लैकआउट भी होगा इसपर अभी को कोई अपडेट नहीं आया है। फिलहाल के लिए तीन जून को पंजाब में मॉक ड्रिल की जाएगी।