{"_id":"6941595fcaca3c9c8209811f","slug":"mother-and-2-year-old-daughter-killed-in-collision-between-truck-and-car-in-barnala-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Accident: ट्रक से कार की टक्कर, दो साल की मासूम और महिला की मौत, पति की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab Accident: ट्रक से कार की टक्कर, दो साल की मासूम और महिला की मौत, पति की हालत गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, बरनाला (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 16 Dec 2025 06:36 PM IST
सार
बरनाला-बठिंडा मेन हाईवे पर कार और ट्रक की भयानक टक्कर हो गई। हादसे में तपा के रहने वाले एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में मां और बेटी हैं।
विज्ञापन
बरनाला में हादसे में मां-बेटी की मौत।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के बरनाला में मंगलवार को दो बड़े हादसे हुए हैं। पहले हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा घनी धुंध की वजह से बरनाला-मोगा हाईवे पर मल्लियां टोल प्लाजा के पास हुआ।
Trending Videos
वहीं बरनाला-बठिंडा मेन हाईवे पर कार और ट्रक की भयानक टक्कर हो गई। हादसे में तपा के रहने वाले एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में मां और बेटी हैं। वहीं महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तपा के रहने वाले नरेश कुमार का बेटा मंगलेश गर्ग अपनी पत्नी विशाली और दो साल की बेटी मायरा के साथ कार में बरनाला से तपा लौट रहे थे। जब वे मेन रोड पर घुन्नस ड्रेन के पास पहुंचे तो उनकी कार की टक्कर आगे चल रहे एक ट्रक से हो गई। कार ट्रक के पीछे जा घुसी, जिससे कार में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत रोड सेफ्टी फोर्स के जवानों को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलते ही रोड सेफ्टी फोर्स के जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को सिविल अस्पताल बरनाला में भर्ती कराया, जहां मासूम मायरा की मौत हो गई। वहीं डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल दंपती को प्राथमिक उपचार के बाद लुधियाना रेफर कर दिया। रस्ते में पत्नी विशाली ने भी दम तोड़ दिया। वहीं पति मंगलेश का लुधियाना में इलाज चल रहा है, उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
दूसरी ओर, घटना का पता चलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि हादसे के मुख्य कारणों का पता नहीं चल पाया है, जिसके बारे में उनकी ओर से पूरी जांच की जा रही है। इस घटना का पता चलते ही तपा शहर में शोक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें: पंजाब में बड़ा हादसा: बेटी के शगुन में जा रहे परिवार की गाड़ियों में टक्कर, बीएसएफ जवान समेत तीन की मौत