सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   nefarious plot to disrupt Punjab ISI increases arms shipments during festive season Punjab Police

पंजाब को अशांत करने की नापाक साजिश: त्योहारी सीजन में ISI ने बढ़ाई हथियारों की खेप, पंजाब पुलिस ने भी कसी कमर

राजिंद्र शर्मा, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Mon, 13 Oct 2025 03:26 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर खासकर बॉर्डर जिलों में विशेष अभियान छेड़ दिया है। सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों को नजर रखी जा रही है जिस कारण भारी तादाद में बॉर्डर जिलों में हथियार पकड़े जा रहे हैं।

nefarious plot to disrupt Punjab ISI increases arms shipments during festive season Punjab Police
आरोपियों से बरामद हथियार - फोटो : अमर उजाला/फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

त्योहारों के सीजन में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पंजाब को अशांत करने की नापाक साजिश रची है। बॉर्डर पार से लगातार हथियार और विस्फोटक पदार्थ भेजे जा रहे हैं। 


खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार आईएसआई गैंगस्टरों व खालिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों की मदद से पंजाब में बड़ी आतंकी वारदात की तैयारी में है। हाल ही में पकड़े गए हैंड ग्रेनेड, आरडीएक्स और हथियार इस ओर इशारा कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद पंजाब पुलिस आतंकी षड्यंत्र को नाकाम करने में जुट गई है। पूरे प्रदेश में निगरानी बढ़ाने के लिए पुलिस की 50 कंपनियों को तैनात कर दी गई हैं। साथ ही बॉर्डर एरिया में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सात कंपनियों ने मोर्चा संभाला हुआ है। बॉर्डर के हर जिले में एक बीएसएफ की एक कंपनी तैनात की गई है। साथ ही एंटी ड्रोन सिस्टम से भी निगरानी की जा रही है।

पुलिस ने छेड़ा विशेष अभियान

पंजाब पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर खासकर बॉर्डर जिलों में विशेष अभियान छेड़ दिया है। सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों को नजर रखी जा रही है जिस कारण भारी तादाद में बॉर्डर जिलों में हथियार पकड़े जा रहे हैं। इससे आतंकी घटनाओं को रोकने में मदद मिल रही है। पाकिस्तान के साथ पंजाब की 553 किलोमीटर की सीमा लगती है। यह सीमा मुख्य रूप से सतलुज और रावी नदी के किनारे गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, अमृतसर, फिरोजपुर और फाजिल्का जैसे जिलों से होकर गुजरती है। 

प्रदेश में बाढ़ के बाद इन जिलों में बीएसएफ की चौकियों को नुकसान पहुंचा है जिससे घुसपैठ व हथियारों की तस्करी का खतरा बढ़ गया है। पिछले दो महीने के अंदर ही सीमा पार से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ जब्त किए गए हैं। दो दिन पहले ही काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर ने पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल नेटवर्क का पर्दाफाश किया था। इंटेलिजेंस ने 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स और दो गुर्गों को जालंधर से गिरफ्तार किया था।

इसी तरह अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 6 अक्तूबर को तरनतारन निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए था। इससे पहले भी पुलिस ने इस केस में तीन ग्रेनेड बरामद किए थे। जांच में सामने आया कि आरोपी पाकिस्तान के आईएसआई हैंडलरों के सीधे संपर्क में थे। पुलिस ने तरनतारन निवासी रविंद्र सिंह उर्फ रवि को भी दो हैंड ग्रेनेड के साथ पकड़ा था। इन ग्रेनेड को बॉर्डर पार से भेजा गया था। 

इसके अलावा 31 अगस्त को काउंटर इंटेलिजेंस पठानकोट, लुधियाना और स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने बीकेआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। इस दौरान टीम ने दो आरोपियों से विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए थे। 25 अगस्त को भी बटाला पुलिस ने भी आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हु़ए 4 हैंड ग्रेनेड, आरडीएक्स बेस्ड आईईडी और संचार उपकरण बरामद किए थे। इन विस्फोटक सामग्री को जरिये पंजाब को दहलाने की साजिश थी लेकिन पुलिस ने समय रहते आरोपियों की धरपकड़ और विस्फोटक की बरामदगी से उनके नापाक इरादों पर पानी फेर दिया। 

अगस्त में भी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पंजाब ने पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकवादी हरविंदर रिंदा और आतंकवादी लखबीर लंडा की साजिश को सफलतापूर्वक नाकाम किया था। एजीटीएफ की टीमों ने तरनतारन पुलिस के साथ तालमेल से पाकिस्तान से भेजी गई इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की खेप तरनतारन के नौशहरा पन्नूआं क्षेत्र से बरामद की थी।

बॉर्डर पार से लगातार आ रहे हथियार

-12 अक्तूबर को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बरनाला पुलिस के साथ मिलकर बंबीहा गैंग से संबंधित दो आरोपियों को छह पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। ये बड़ी वारदात करने वाले थे।
-11 अक्तूबर को काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर में क्रॉस बॉर्डर हथियार तस्करी के मॉडयूल का पर्दाफाश किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ आठ पिस्टल बरामद किए।
-5 अक्तूबर को भी काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने क्रॉस बॉर्डर हथियार और नशे तस्करी में कार्रवाई करते हुए 2.5 हेरोइन और 5 पिस्टल के साथ तरनतारन निवासी दो आरोपियों को पकड़ा। दोनों पाकिस्तान के तस्करों के निर्देशों पर काम कर रहे थे।
-4 अक्तूबर को श्री मुक्तसर पुलिस ने क्रॉस बॉर्डर हथियार तस्करी मॉड्यूल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9 एमएम की दो पिस्टल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जांच में हथियार तस्करी के तार पाकिस्तान में बैठे एक हैंडलर के साथ भी जुड़े।
-2 अक्तूबर को अमृतसर पुलिस ने क्रॉस बॉर्डर हथियार और नशा तस्करी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ 12 पिस्टल व 1.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।
-22 सितंबर अमृतसर पुलिस ने संगठित हथियार और हवाला नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई के साथ 10 हथियार और 2.5 लाख हवाला मनी को जब्त किया था। जांच में सामने आया कि पकड़े गए तीनों आरोपी सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तान के हैंडलर के संपर्क में थे। प्रदेश के शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के लिए हथियार खरीदने और आगे प्रसारित करने का काम कर रहे थे।

सभी जिलों के एसएसपी को दिए अलर्ट रहने के निर्देश

सरकार ने सभी एसएसपी को त्योहार के सीजन को ध्यान में रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने, लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। 

विभाग ने निर्देशों में कहा है कि त्योहारों के दौरान अक्सर शरारती तत्व सक्रिय हो जाते हैं और भीड़भाड़ के कारण भगदड़ व झपटमारी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। साथ ही समाज-विरोधी और देश-विरोधी ताकतें भी हालात का फायदा उठाने की फिराक में रहती हैं जिन पर काबू पाने के लिए अलर्ट मोड पर रहना है। 

पुलिस ने पिछले माह पंजाब पूरे राज्य के 151 रेलवे स्टेशनों पर घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) भी चलाया था। पुलिस ने रेलवे स्टेशनों पर आने-जाने वाले लोगों की गहन जांच की और लगभग 72 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया।

कानून-व्यवस्था पर सख्त नजर: मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार त्योहार के सीजन को ध्यान में रखते हुए कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। किसी को भी राज्य की शांति और सद्भावना भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पंजाब एक सीमावर्ती राज्य होने के नाते कई विरोधी ताकतें राज्य की शांति, प्रगति, खुशहाली और आम कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करती रहती हैं लेकिन ऐसी ताकतों को सफल नहीं होने दिया जाएगा और किसी भी आपराधिक कार्रवाई का उचित जवाब दिया जाएगा। 

मान ने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह सक्षम है और किसी को भी कानून व्यवस्था भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पंजाब पुलिस क्राॅस बॉर्डर वेपन सिंडिकेट के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी हुई है। मान ने नागरिकों से अपील की कि त्योहारों के दौरान वे सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से सभी पर्व मनाएं।

निगरानी के साथ फोर्स भी बढ़ाई: डीजीपी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का आईएसआई पंजाब को अशांत करने की साजिश रच रहा है जिसके हमारे पास इनपुट है। यही कारण है कि त्योहारों के सीजन के चलते पंजाब पुलिस ने निगरानी के साथ फोर्स भी बढ़ा दी है। बॉर्डर के हर जिले में बीएसएफ की एक कंपनी तैनात की गई है और साथ ही पुलिस की कंपनियों भी अलर्ट मोड पर है। एक हेल्पलाइन नंबर 1800-330-1100 भी जारी किया गया है जिस पर लोग संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी दे सकते हैं। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। सितंबर से लेकर अब तक 26 आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया है जिसमें 88 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आठ महीने में 20 हत्या के मामले भी सामने आए, जिसमें 18 मामलों में आरोपियों को काबू किया जा चुका है। -गौरव यादव, डीजीपी, पंजाब।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed