{"_id":"68ecce67dcb8abbd230de19c","slug":"recruitment-of-1000-new-doctors-and-100-post-of-nurses-in-punjab-job-news-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Job: सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, भरे जाएंगे 2000 पद, नवंबर-दिसंबर में होगी 1000 नर्सों की भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab Job: सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, भरे जाएंगे 2000 पद, नवंबर-दिसंबर में होगी 1000 नर्सों की भर्ती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 13 Oct 2025 03:33 PM IST
विज्ञापन
सार
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए 1000 नए डॉक्टरों की भर्ती की गई है। अब नवंबर और दिसंबर में 500-500 नर्सों की भर्ती की जाएगी।

Staff Nurse
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने एक बार फिर से नौकरियों का पिटारा खोला है। सरकार बहुत जल्द 2000 पदों पर भर्ती करने वाली है। सरकार की तरफ से स्वास्थ्य विभाग में यह नौकरियां दी जाएंगी। पंजाब के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए 1000 नए डॉक्टरों की भर्ती की गई है। अब नवंबर और दिसंबर में 500-500 नर्सों की भर्ती की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार ने पिछले साढ़े तीन वर्षों में राज्य में स्वास्थ्य क्रांति सुनिश्चित करने के लिए कई जनहितैषी पहलों को लागू किया है। अब राज्य के 13 जिलों में चलाए जाने वाले तीन दिवसीय अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 16 लाख बच्चों को जीवन रक्षक पोलियो रोधी दवा की बूंदें पिलाई जाएंगी।
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार गांवों के लोगों के अल्ट्रासाउंड करने के लिए एक व्यापक योजना बना रही है जिसके तहत गांवों के क्लस्टर बनाकर वैन के माध्यम से लोगों के मुफ्त अल्ट्रासाउंड टेस्ट किए जाएंगे। दिसंबर से राज्य के प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा वाला कार्ड दिया जाएगा जिससे लोगों को उच्च श्रेणी के निजी और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
स्वास्थ्य मंत्री फतेहगाढ़ साहिब के गांव चनारथल कलां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो अभियान के औपचारिक शुभारंभ पर राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। मौके पर मौजूद डिप्टी कमिश्नर डॉ. सोना थिंद ने कहा कि पोलियो के पूर्ण उन्मूलन के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। सिविल सर्जन डॉ. अरविंद पाल सिंह ने स्वागत भाषण दिया। हलका विधायक एडवोकेट लखबीर सिंह राय ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य की सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में व्यापक बदलाव और सुधार आया है। जो काम पिछली सरकारों ने पिछले 70 वर्षों में नहीं किया, वह काम मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने साढ़े तीन वर्षों में कर दिखाया है।