सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Punjab floods Compensation cheques distributed to affected people today rehabilitation programme to begin

पंजाब में बाढ़: प्रभावित लोगों को बांटे गए मुआवजे के चेक, सीएम भगवंत मान बोले-पंजाब में सबसे अधिक मुआवजा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Mon, 13 Oct 2025 03:31 PM IST
विज्ञापन
सार

रंगला पंजाब फंड से मुआवजे राशि के चेकों का वितरण आज से शुरू होगा। इसके लिए अमृतसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिन लोगों की फसल, घर, पशुओं का नुकसान हुआ है उन्हें चेक दिए जाएंगे।

Punjab floods Compensation cheques distributed to affected people today rehabilitation programme to begin
सीएम भगवंत मान - फोटो : X @BhagwantMann
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कुछ दिन पहले आई बाढ़ ने पंजाब में काफी त्रासदी मचाई है। माझा क्षेत्र में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। अब पंजाब सरकार ने पुनर्वास कार्यक्रम शुरू किया है।


रंगला पंजाब फंड से मुआवजे राशि के चेकों का वितरण आज से किया गया। इसके लिए अमृतसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के किसानों को सबसे कम समय में सबसे अधिक मुआवजा मिला है। 

बाढ़ के कारण लगभग 60 लोगों की जान भी चली गई और अजनाला में पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि के चेक बांटे गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गंभीर संकट की घड़ी में भी कुछ राजनीतिक पार्टियां बिना किसी शर्म के राज्य सरकार को दोषी ठहराने पर तुली हैं जबकि मैक्सिको और दुनिया के अन्य हिस्से वैश्विक तापमान के कारण सबसे भयानक बाढ़ों का सामना कर रहे हैं। सभी विपक्षी दल केवल अपने निजी राजनीतिक हितों के लिए उन्हें निशाना बना रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


सांसदों ने भी नए फंड में अपने सांसद निधि कोष से 20 लाख से अधिक का योगदान दिया है और कुछ नेताओं ने अपने निजी हितों के कारण इस फंड का विरोध भी किया है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के प्रवासी भारतीयों से बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए उनके सहयोग की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनआरआई टाउनहॉल एक ऑनलाइन वार्तालाप सत्र है, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में रहने वाले प्रवासी पंजाबियों को मिशन चढ़दीकला से जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है।

मुख्यमंत्री ने अफसोस जताया कि 2,300 से अधिक गांव इन बाढ़ों की चपेट में आए हैं। 20 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और पांच लाख एकड़ फसली क्षेत्र नष्ट हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार कुल नुकसान लगभग 13,800 करोड़ रुपये है। हालांकि वास्तविक आंकड़ा इससे भी अधिक हो सकता है। मान ने कहा कि मिशन के तहत एकत्र किया गया एक-एक पैसा बाढ़ पीड़ितों की भलाई और पुनर्वास के लिए खर्च किया जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed