{"_id":"6821b24484b23be02602b06a","slug":"punjab-government-filed-review-petition-on-water-dispute-bbmb-2025-05-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पानी पर रार: पंजाब सरकार ने दायर की पुनर्विचार याचिका, कहा-BBMB ने कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानी पर रार: पंजाब सरकार ने दायर की पुनर्विचार याचिका, कहा-BBMB ने कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 12 May 2025 02:03 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब और हरियाणा के बीच पानी विवाद सुलझ नहीं रहा है। केंद्र और हाईकोर्ट के हरियाणा के हक में फैसला देने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान मैदान में उतर आए हैं और साफ कर दिया है कि पानी नहीं देंगे।

भाखड़ा बांध
- फोटो : फाइल

विस्तार
पानी के मुद्दे पर पंजाब सरकार एक्शन में आ गई है। पंजाब सरकार ने कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर कर छह मई के आदेश को गलत बताया है।
पंजाब की तरफ से कहा गया है कि बीबीएमबी केंद्र की बीजेपी सरकार के इशारों पर चल रही है। पंजाब का पानी गैर कानूनी तरीके से छीनने की कोशिश की जा रही है। दो मई की बैठक को गलत तरीके से औपचारिक बताकर कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश की गई। मीटिंग के कोई आधिकारिक मिनट्स उन्हें नहीं मुहैया कराए गए। सिर्फ प्रेस नोट भेजा गया। केंद्र सरकार भी दो मई की बैठक के आधिकारिक मिनट्स नहीं दिखा पाई। सिर्फ डिस्कशन रिकॉर्ड पेश किया गया।
पंजाब ने कहा कि बिना किसी अधिकार बीबीएमबी ने हरियाणा को पानी जारी करने की कोशिश की। कोर्ट में पंजाब सरकार ने सवाल उठाया कि जब निर्णय ही नहीं हुआ तो आदेश कैसे लागू किया जा सकता है? प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही बीबीएमबी खुद निर्णय कैसे ले सकती है। ये गैरकानूनी है।
विज्ञापन
Trending Videos
पंजाब की तरफ से कहा गया है कि बीबीएमबी केंद्र की बीजेपी सरकार के इशारों पर चल रही है। पंजाब का पानी गैर कानूनी तरीके से छीनने की कोशिश की जा रही है। दो मई की बैठक को गलत तरीके से औपचारिक बताकर कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश की गई। मीटिंग के कोई आधिकारिक मिनट्स उन्हें नहीं मुहैया कराए गए। सिर्फ प्रेस नोट भेजा गया। केंद्र सरकार भी दो मई की बैठक के आधिकारिक मिनट्स नहीं दिखा पाई। सिर्फ डिस्कशन रिकॉर्ड पेश किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजाब ने कहा कि बिना किसी अधिकार बीबीएमबी ने हरियाणा को पानी जारी करने की कोशिश की। कोर्ट में पंजाब सरकार ने सवाल उठाया कि जब निर्णय ही नहीं हुआ तो आदेश कैसे लागू किया जा सकता है? प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही बीबीएमबी खुद निर्णय कैसे ले सकती है। ये गैरकानूनी है।
नंगल डैम पर डटे हैं आप कार्यकर्ता
मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को नंगल स्थित भाखड़ा डैम पर पहुंचे थे और हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने का विरोध जताया था। सीएम मान ने कहा कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के अधिकारी रोजाना पंजाब के पानी पर डाका डालने की कोशिश कर रहे हैं। मैं उनको अपने इरादे में बिल्कुल सफल नहीं होने दूंगा।यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में वायुसेना की वर्दी में युवक: खुले मैदान में कर रहा था नशा, पुलिस और एयरफोर्स पहुंची, सच जान चौंक गए अधिकारी
मान ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को भी आड़े हाथ लिया। मान ने कहा कि मनोहर लाल भी पानी के मुद्दो को अपनी इज्जत का सवाल बनाए बैठे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि 8 दिनों में हरियाणा इस पानी से कौन सी खेती कर लेगा, जबकि पंजाब उनके जरूर मुताबिक पीने का पानी छोड़ रहा है।