सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   arrest of Councillor Suman's sister-in-law in Manimajra has sparked a political uproar in punjab

Punjab: मनीमाजरा में पार्षद सुमन की जेठानी की गिरफ्तारी से मचा राजनीतिक बवाल, भाजपा नेताओं का थाने में जमावड़ा

संवाद न्यूज एजेंसी, मनीमाजरा (पंजाब) Published by: नवीन दलाल Updated Sun, 11 Jan 2026 10:35 AM IST
विज्ञापन
सार

मोहाली के सुहाना थाने में दर्ज एक मामले के आधार पर पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह करीब 6 बजे सुभाष नगर स्थित घर से कोमल शर्मा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय घर के अन्य सदस्य सो रहे थे

arrest of Councillor Suman's sister-in-law in Manimajra has sparked a political uproar in punjab
पार्षद सुमन अमित शर्मा की जेठानी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वार्ड नंबर 4 की पार्षद सुमन अमित शर्मा, जो हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं, उनसे जुड़ा मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। उनकी जेठानी कोमल शर्मा की पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होना सुमन शर्मा का एक बड़ा राजनीतिक फैसला माना जा रहा था, खासकर तब जब 26 जनवरी को मेयर चुनाव प्रस्तावित हैं। इस फैसले से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा था। इसी के बाद अब राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई किए जाने के आरोप लग रहे हैं।

Trending Videos


बताया जा रहा है कि मोहाली के सुहाना थाने में दर्ज एक मामले के आधार पर पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह करीब 6 बजे सुभाष नगर स्थित घर से कोमल शर्मा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय घर के अन्य सदस्य सो रहे थे। कोमल शर्मा के पति सोनू शर्मा ने बताया कि वे उस समय सुबह की सैर पर गए हुए थे। पुलिस टीम में वर्दीधारी और सिविल कपड़ों में मौजूद कर्मी शामिल थे, जिन्होंने बिना पूर्व सूचना के उन्हें अपने साथ ले गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


गौरतलब है कि कोमल शर्मा पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड में कार्यरत रह चुकी हैं। उनकी गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मामले की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जेपी मल्होत्रा सहित सैकड़ों भाजपा नेता मनीमाजरा थाने पहुंचे और गिरफ्तारी को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया। भाजपा नेताओं ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed