{"_id":"6963b48de6d59feebd05cb2c","slug":"offensive-remark-on-hinduism-accused-principal-arrested-balrampur-news-c-99-1-brp1008-140572-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: हिंदू धर्म पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी प्रधान गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: हिंदू धर्म पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी प्रधान गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। हिंदू धर्म पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में पचपेड़वा क्षेत्र के ग्राम प्रधान सिसवा मोहम्मद आमिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लोगों ने शनिवार रात पचपेड़वा थाने का घेराव कर प्रदर्शन भी किया। जनप्रतिनिधियों ने भी विरोध जताते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से संबंधित सेवा भारती के प्रमुख रूपेश कुमार मिश्र ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
गैसड़ी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस वर्मा की अगुवाई में लोगों ने पचपेड़वा थाने का घेराव किया। लोगों ने कहा कि आमिर प्रधान के वायरल वीडियो से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। इस मौके पर रवींद्र कुमार, ज्ञानी लाल, कृष्ण कुमार, दिनेश, संतोष आदि मौजूद रहे। नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक शैलेष कुमार सिंह आदि ने भी विरोध जताया।
उधर, प्रभारी निरीक्षक पचपेड़वा ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। यह वीडियो पूना के ऑफिस का बताया जा रहा है। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेवा भारती के प्रमुख रूपेश कुमार मिश्र की तहरीर पर प्रधान मोहम्मद आमिर व एक अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है।
Trending Videos
गैसड़ी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस वर्मा की अगुवाई में लोगों ने पचपेड़वा थाने का घेराव किया। लोगों ने कहा कि आमिर प्रधान के वायरल वीडियो से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। इस मौके पर रवींद्र कुमार, ज्ञानी लाल, कृष्ण कुमार, दिनेश, संतोष आदि मौजूद रहे। नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक शैलेष कुमार सिंह आदि ने भी विरोध जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, प्रभारी निरीक्षक पचपेड़वा ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। यह वीडियो पूना के ऑफिस का बताया जा रहा है। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेवा भारती के प्रमुख रूपेश कुमार मिश्र की तहरीर पर प्रधान मोहम्मद आमिर व एक अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है।