{"_id":"6963b42e054627c1380d6781","slug":"treatment-was-provided-to-1617-patients-at-the-health-fair-balrampur-news-c-99-1-brp1003-140568-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: आरोग्य मेले में 1617 मरीजों का हुआ इलाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: आरोग्य मेले में 1617 मरीजों का हुआ इलाज
विज्ञापन
बलरामपुर के पीएचसी गुगौली में मरीज देखते चिकित्सक।-संवाद
विज्ञापन
बलरामपुर/हरैया सतघरवा। मरीजों का उपचार मुहैया कराने के लिए रविवार को 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। शिविर में 1617 मरीजों की सेहत की जांच की गई। इनमें 578 मरीज सर्दी, जुकाम व बुखार से प्रभावित दिखे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकहिया में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जावेद अख्तर व डॉ. मोहसिन अली सिद्दीकी ने मरीजों का उपचार किया। दोपहर 12:15 बजे तक यहां 27 मरीजों का उपचार हो चुका था। होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ. अभय प्रजापति ने 12 मरीजों का उपचार किया। होम्योपैथी दवाओं के नियमित सेवन के फायदे बताए। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि ठंड में सर्दी व जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ी है।
हरैया सतघरवा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुगौली में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एसके मिश्र ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इलाज के लिए पहुंचे सियाराम पासवान ने बताया कि उन्हें बुखार और खांसी की समस्या है। अस्पताल में जांच कर दवा दी गई है। राजेश कुमार ने बताया कि कई दिनों से सर्दी व जुकाम है। चिकित्सक को दिखाकर दवा ली है। लैब टेक्नीशियन राम नरायन कुशवाहा, फार्मासिस्ट अनुराग गुप्त, वार्ड ब्वाय सुरेंद्र कुमार व हुकुमचंद आदि मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि रविवार को 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इन मेलों में 1617 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। इसमें 768 पुरुष, 694 महिलाएं व 155 बच्चे शामिल हैं।
Trending Videos
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकहिया में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जावेद अख्तर व डॉ. मोहसिन अली सिद्दीकी ने मरीजों का उपचार किया। दोपहर 12:15 बजे तक यहां 27 मरीजों का उपचार हो चुका था। होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ. अभय प्रजापति ने 12 मरीजों का उपचार किया। होम्योपैथी दवाओं के नियमित सेवन के फायदे बताए। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि ठंड में सर्दी व जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरैया सतघरवा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुगौली में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एसके मिश्र ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इलाज के लिए पहुंचे सियाराम पासवान ने बताया कि उन्हें बुखार और खांसी की समस्या है। अस्पताल में जांच कर दवा दी गई है। राजेश कुमार ने बताया कि कई दिनों से सर्दी व जुकाम है। चिकित्सक को दिखाकर दवा ली है। लैब टेक्नीशियन राम नरायन कुशवाहा, फार्मासिस्ट अनुराग गुप्त, वार्ड ब्वाय सुरेंद्र कुमार व हुकुमचंद आदि मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि रविवार को 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इन मेलों में 1617 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। इसमें 768 पुरुष, 694 महिलाएं व 155 बच्चे शामिल हैं।