सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Balrampur News ›   Speed halted due to dense fog, visibility reduced to 10 meters

Balrampur News: घने कोहरे से थमी रफ्तार, दृश्यता 10 मीटर तक सिमटी

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 08:02 PM IST
विज्ञापन
Speed halted due to dense fog, visibility reduced to 10 meters
बलरामपुर के हरैया सतघरवा में घने कोहरे के बीच लाइट जलाकर गुजरते वाहन ।-संवाद
विज्ञापन
बलरामपुर। रविवार सुबह जिले में घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता मात्र 10 मीटर तक सिमट गई, जिससे हाईवे समेत विभिन्न मार्गों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। हालात ऐसे रहे कि छोटे वाहन बड़े वाहनों के पीछे चलने को मजबूर नजर आए। सफर करने वालों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Trending Videos


लखनऊ से आने वाले यात्री राजेश कुमार, प्रमोद और इजहारुल हसन ने बताया कि पांच घंटे में पूरी होने वाली यात्रा में आठ घंटे लग गए। कोहरे के चलते जैसे-तैसे गंतव्य तक पहुंचे। सुबह के समय दुकानों के शटर 10 से 11 बजे तक नहीं खुले। दोपहर बाद धूप निकली तो लोगों को कुछ राहत मिली और बाजारों में हलचल बढ़ी, लेकिन शाम होते ही फिर ठंड और कोहरे का असर दिखाई देने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रविवार को न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहे। जो लोग बाहर निकले, वह अलाव के सहारे खुद को गर्म करते दिखे। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी लालचंद्र ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है, ताकि राहगीरों को राहत मिल सके।

गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है कोहरा
जहां कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं यह गेहूं की फसल के लिए लाभकारी साबित हो रहा है। किसान राजाराम गौतम और इरफान अली ने बताया कि कोहरे से नमी बनी रहती है, जिससे फसल का विकास बेहतर होता है। जिला कृषि अधिकारी उपेंद्र नाथ खरवार ने भी बताया कि कोहरा फसलों के लिए लाभदायक है और इससे सिंचाई की जरूरत कुछ हद तक कम होती है।
अभी राहत की नहीं है उम्मीद
जिला आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह ने बताया कि मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। अगले दो से तीन दिन तक कोहरे और ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। हालांकि दिन में धूप निकल सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed