{"_id":"6963b3e3831e53ad210470ec","slug":"saved-three-breaking-relationships-through-compromise-balrampur-news-c-99-1-brp1008-140547-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: तीन टूटते रिश्तों को समझौता कर बचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: तीन टूटते रिश्तों को समझौता कर बचाया
विज्ञापन
बलरामपुर के महिला थाने में आयोजित बैठक में मौजूद लोग ।-संवाद
विज्ञापन
बलरामपुर। महिला थाना परिसर में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक रविवार को हुई। इसमें पति-पत्नी के बीच विवादों के निस्तारण के लिए सुनवाई की गई। 26 शिकायतों से जुड़े दोनों पक्ष बुलाए गए थे। छह मामलों में दोनों पक्ष सुनवाई में उपस्थित हुए। समझा-बुझाकर तीन मामले निस्तारित कराए गए।
नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले की महिला ने परिवार परामर्श केंद्र में अर्जी दी। बताया कि पति ने दूसरी शादी कर ली है, तब से ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा है। परामर्शदाताओं ने दोनों को समझाया, तो साथ रहने के लिए राजी हो गए। नगर क्षेत्र की एक महिला ने छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होने की बात बताई।
महराजगंज तराई क्षेत्र के एक गांव की महिला ने खर्च मांगने पर झगड़ा करने का आरोप लगाया। समझाने पर दोनों मामले सुलझ गए। परामर्शदाता अरुण कुमार यादव, तनवीर जहां, देवतादीन दुबे, महिला थाने की प्रभारी पूनम यादव, महिला सिपाही मनीषा वर्मा, गुलअफ्शां बानो व पूजा ने पति-पत्नी को मिल-जुलकर एक साथ रहने के तौर-तरीके बताए। पति-पत्नी को झगड़ा न करने की सलाह दी।
फिर बुलाए जाएंगे 23 मामलों के दोनों पक्ष
जिन 23 मामलों में पति-पत्नी के बीच समझौता नहीं हाे सका है, उन्हें अगली सुनवाई में बुलाया जाएगा। छह मामलों में दोनों पक्ष आए। तीन मामलों में सुलह हो गई है। दोनों पक्षों की लिखापढ़ी करा ली गई है। 15 दिन में महिला थाने से खैरियत जानी जाएगी, ताकि दोबारा विवाद न होने पाए।
-विशाल पांडेय, एएसपी
Trending Videos
नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले की महिला ने परिवार परामर्श केंद्र में अर्जी दी। बताया कि पति ने दूसरी शादी कर ली है, तब से ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा है। परामर्शदाताओं ने दोनों को समझाया, तो साथ रहने के लिए राजी हो गए। नगर क्षेत्र की एक महिला ने छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होने की बात बताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
महराजगंज तराई क्षेत्र के एक गांव की महिला ने खर्च मांगने पर झगड़ा करने का आरोप लगाया। समझाने पर दोनों मामले सुलझ गए। परामर्शदाता अरुण कुमार यादव, तनवीर जहां, देवतादीन दुबे, महिला थाने की प्रभारी पूनम यादव, महिला सिपाही मनीषा वर्मा, गुलअफ्शां बानो व पूजा ने पति-पत्नी को मिल-जुलकर एक साथ रहने के तौर-तरीके बताए। पति-पत्नी को झगड़ा न करने की सलाह दी।
फिर बुलाए जाएंगे 23 मामलों के दोनों पक्ष
जिन 23 मामलों में पति-पत्नी के बीच समझौता नहीं हाे सका है, उन्हें अगली सुनवाई में बुलाया जाएगा। छह मामलों में दोनों पक्ष आए। तीन मामलों में सुलह हो गई है। दोनों पक्षों की लिखापढ़ी करा ली गई है। 15 दिन में महिला थाने से खैरियत जानी जाएगी, ताकि दोबारा विवाद न होने पाए।
-विशाल पांडेय, एएसपी