{"_id":"6954a09d6090438cc9098c99","slug":"man-murdered-in-barnala-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"बरनाला में किशोर की हत्या: पार्टी के बहाने बुलाया और पीटकर सड़क पर पटका... फिर वाहन से कुचल दिया","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
बरनाला में किशोर की हत्या: पार्टी के बहाने बुलाया और पीटकर सड़क पर पटका... फिर वाहन से कुचल दिया
संवाद न्यूज एजेंसी, बरनाला (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 31 Dec 2025 09:33 AM IST
विज्ञापन
सार
मृतक की पहचान 17 वर्षीय जसपाल सिंह के रूप में हुई है। मृतक की बहन अर्शदीप कौर के अनुसार लवप्रीत शर्मा, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, अमरिक सिंह, गौरव कुमार और बरिंदर सिंह उसे पार्टी के बहाने अपने साथ ले गए थे।
हत्या (सांकेतिक)
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
बरनाला में एक किशोर की बेरहमी से हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि पार्टी के बहाने युवक को घर से बुलाया गया, जिसके बाद उसे पहले बुरी तरह पीटा गया, फिर सड़क पर पटक दिया गया। इसके बाद अज्ञात वाहन से कुचल दिया गया।
थाना सिटी-2 के एसएचओ चरणजीत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान 17 वर्षीय जसपाल सिंह के रूप में हुई है। मृतक की बहन अर्शदीप कौर के अनुसार, शाम करीब 6:30 बजे जसपाल घर पर था। इसी दौरान लवप्रीत शर्मा, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, अमरिक सिंह, गौरव कुमार और बरिंदर सिंह उसे पार्टी के बहाने अपने साथ ले गए।
कुछ समय बाद जसपाल ने अपनी बहन को फोन कर बताया कि बीयर टाउन में कुछ लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। सूचना मिलने पर जब अर्शदीप कौर मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि कुछ लोग उसके भाई को पीट रहे थे। जसपाल वहां से जान बचाकर आईटीआई चौक की ओर भागा, लेकिन सड़क किनारे आरोपियों ने उसे दोबारा पकड़ लिया।
आरोप है कि जब अर्शदीप कौर ने अपने भाई को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने जसपाल को सड़क पर पटक दिया। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ चरणजीत सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trending Videos
थाना सिटी-2 के एसएचओ चरणजीत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान 17 वर्षीय जसपाल सिंह के रूप में हुई है। मृतक की बहन अर्शदीप कौर के अनुसार, शाम करीब 6:30 बजे जसपाल घर पर था। इसी दौरान लवप्रीत शर्मा, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, अमरिक सिंह, गौरव कुमार और बरिंदर सिंह उसे पार्टी के बहाने अपने साथ ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ समय बाद जसपाल ने अपनी बहन को फोन कर बताया कि बीयर टाउन में कुछ लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। सूचना मिलने पर जब अर्शदीप कौर मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि कुछ लोग उसके भाई को पीट रहे थे। जसपाल वहां से जान बचाकर आईटीआई चौक की ओर भागा, लेकिन सड़क किनारे आरोपियों ने उसे दोबारा पकड़ लिया।
आरोप है कि जब अर्शदीप कौर ने अपने भाई को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने जसपाल को सड़क पर पटक दिया। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ चरणजीत सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।