{"_id":"69544480edf6cb159d036199","slug":"a-bike-rider-lost-his-balance-and-died-in-kiloi-rohtak-news-c-17-roh1019-786040-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: किलोई में बाइक सवार का संतुलन बिगड़ने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: किलोई में बाइक सवार का संतुलन बिगड़ने से मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Wed, 31 Dec 2025 03:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक। किलोई गांव में सोमवार शाम को बाइक का संतुलन बिगड़ने से गांव के विनय हुड्डा की मौत हो गई। मंगलवार को सदर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत को हादसा मानकर कार्रवाई की गई है।
पुलिस को किलोई गांव निवासी विजय हुड्डा ने बताया कि उनका बेटा विनय सोमवार शाम को बाइक पर घर से गांव के अड्डे की तरफ जा रहा था। गांव के गर्ल्स सीनियर सेंकेंडरी स्कूल के नजदीक बाइक का संतुलन बिगड़ गया। इससे विनय गली में गिर गया और उसे सिर पर चोट आई।
वे विनय को लेकर निजी अस्पताल में पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पीजीआई में पोस्टमार्टम कराया। पिता ने कहा कि हादसे की वजह बाइक का संतुलन बिगड़ना है, इसलिए वे किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहते।
Trending Videos
रोहतक। किलोई गांव में सोमवार शाम को बाइक का संतुलन बिगड़ने से गांव के विनय हुड्डा की मौत हो गई। मंगलवार को सदर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत को हादसा मानकर कार्रवाई की गई है।
पुलिस को किलोई गांव निवासी विजय हुड्डा ने बताया कि उनका बेटा विनय सोमवार शाम को बाइक पर घर से गांव के अड्डे की तरफ जा रहा था। गांव के गर्ल्स सीनियर सेंकेंडरी स्कूल के नजदीक बाइक का संतुलन बिगड़ गया। इससे विनय गली में गिर गया और उसे सिर पर चोट आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वे विनय को लेकर निजी अस्पताल में पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पीजीआई में पोस्टमार्टम कराया। पिता ने कहा कि हादसे की वजह बाइक का संतुलन बिगड़ना है, इसलिए वे किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहते।