Amit Shah: 'मेरी पार्टी की चिंता क्यों कर रहे हो?' बंगाल में दिखा अमित शाह का अलग अंदाज; वायरल हो रहा वीडियो
मंगलवार को कोलकाता में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने ममता बनर्जी की सरकार पर तीखा हमला बोला। इस दौरान अमित शाह का अलग अंदाज देखने को मिला और कई ऐसी चीजें हुईं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब देखे जा रहे हैं।
विस्तार
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही एक पत्रकार ने अमित शाह से सवाल किया कि 2014 के बाद आप पार्टी और प्रशासन में कई संस्कार लेकर आए, जिसके तहत 75 साल के बाद नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में जाना होता है। तो क्या अब जो शीर्ष स्तर के लोग हैं क्या वो भी 75 साल पूरे होने पर मार्गदर्शक मंडल में जाएंगे? इस पर अमित शाह ने मुस्कुराते हुए कहा, 'तुम बंगाल की चिंता करो, मेरी पार्टी की चिंता क्यों कर रहे हो?'
ममता बनर्जी सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने ममता बनर्जी की सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, '14 वर्षों से भय और भ्रष्टाचार, बंगाल की पहचान बना हुआ है। 15 अप्रैल, 2026 के बाद जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी, तब बंग गौरव, बंग संस्कृति और उसके पुनर्जागरण की हम शुरुआत करेंगे। विवेकानंद जी, बंकिम बाबू, गुरुदेव टैगोर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का बंगाल बनाने की कोशिश करेंगे।'
ये भी पढ़ें- Bengal Politics : शाह के आरोपों पर टीएमसी का पलटवार, आतंकी हमलों को रोकने में नाकाम रहने पर मांगा इस्तीफा
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'बंगाल की सीमा से हो रही घुसपैठ सिर्फ बंगाल का मामला नहीं है, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। देश की संस्कृति को बचाना है, देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, तो बंगाल की सीमाओं को सील करने वाली सरकार लानी पड़ेगी। यह टीएमसी नहीं कर सकती, यह सिर्फ भाजपा कर सकती है।'