सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   amit shah press conference in west bengal viral target mamata banerjee ended with fabricated questions

Amit Shah: 'मेरी पार्टी की चिंता क्यों कर रहे हो?' बंगाल में दिखा अमित शाह का अलग अंदाज; वायरल हो रहा वीडियो

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 31 Dec 2025 09:48 AM IST
विज्ञापन
सार

मंगलवार को कोलकाता में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने ममता बनर्जी की सरकार पर तीखा हमला बोला। इस दौरान अमित शाह का अलग अंदाज देखने को मिला और कई ऐसी चीजें हुईं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब देखे जा रहे हैं। 

amit shah press conference in west bengal viral target mamata banerjee ended with fabricated questions
अमित शाह - फोटो : एक्स/भाजपा
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला। इस दौरान कई ऐसे पल आए, जिनमें अमित शाह का अलग अंदाज देखने को मिला। दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए पत्रकारों से कहा 'कोई जल्दबाजी मत करना, मैं समय लेकर आया हूं, आराम से बात करेंगे।' हालांकि जाते हुए अमित शाह बोल पड़े कि 'चलिए धन्यवाद अब सवाल फैब्रिकेट हो रहे हैं।' इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।
Trending Videos


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही एक पत्रकार ने अमित शाह से सवाल किया कि 2014 के बाद आप पार्टी और प्रशासन में कई संस्कार लेकर आए, जिसके तहत 75 साल के बाद नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में जाना होता है। तो क्या अब जो शीर्ष स्तर के लोग हैं क्या वो भी 75 साल पूरे होने पर मार्गदर्शक मंडल में जाएंगे? इस पर अमित शाह ने मुस्कुराते हुए कहा, 'तुम बंगाल की चिंता करो, मेरी पार्टी की चिंता क्यों कर रहे हो?'
विज्ञापन
विज्ञापन


 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Asian News International (@ani_trending)


ममता बनर्जी सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने ममता बनर्जी की सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, '14 वर्षों से भय और भ्रष्टाचार, बंगाल की पहचान बना हुआ है। 15 अप्रैल, 2026 के बाद जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी, तब बंग गौरव, बंग संस्कृति और उसके पुनर्जागरण की हम शुरुआत करेंगे। विवेकानंद जी, बंकिम बाबू, गुरुदेव टैगोर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का बंगाल बनाने की कोशिश करेंगे।'

ये भी पढ़ें- Bengal Politics : शाह के आरोपों पर टीएमसी का पलटवार, आतंकी हमलों को रोकने में नाकाम रहने पर मांगा इस्तीफा

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'बंगाल की सीमा से हो रही घुसपैठ सिर्फ बंगाल का मामला नहीं है, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। देश की संस्कृति को बचाना है, देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, तो बंगाल की सीमाओं को सील करने वाली सरकार लानी पड़ेगी। यह टीएमसी नहीं कर सकती, यह सिर्फ भाजपा कर सकती है।'




विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed