Udaipur: उदयपुर में रहस्यमयी मौत, ASI का अधजला शव मिला, 21 दिसंबर से थे ड्यूटी से गायब
उदयपुर के सविना थाना क्षेत्र में ट्रैफिक में तैनात एएसआई राकेश मीणा का अपने घर में अधजला शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एएसआई 21 दिसंबर से ड्यूटी से अनुपस्थित थे।
विस्तार
उदयपुर शहर के सविना थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस विभाग से जुड़ी एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई। भीलिया फंदा क्षेत्र में ट्रैफिक में तैनात एएसआई राकेश मीणा का अपने ही मकान में अधजला शव मिला। घटना का खुलासा तब हुआ, जब उनकी पत्नी के कहने पर पड़ोसी घर देखने पहुंचे। पुलिस के अनुसार एएसआई राकेश मीणा 21 दिसंबर से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे। सोमवार रात उनकी पत्नी ने उनसे कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। मंगलवार सुबह भी जब फोन नहीं उठा तो पत्नी को किसी अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने पड़ोसी से घर जाकर देखने को कहा।
पड़ोसी जब एएसआई के घर पहुंचे तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसी दौरान घर के अंदर से धुआं और जली हुई गंध आने लगी। इस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, जहां बेड पर एएसआई राकेश मीणा का अधजला शव पड़ा मिला।
सविना थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि एएसआई राकेश मीणा घर में अकेले रह रहे थे। उनकी पत्नी और बच्चे इन दिनों पैतृक गांव कोटपूतली गए हुए थे। जिस कमरे में वे सो रहे थे, उसी कमरे में आग लगी थी और बेड पूरी तरह जल चुका था। शुरुआती जांच में आग लगने के स्पष्ट कारण सामने नहीं आए हैं। आशंका जताई जा रही है कि आग बेड पर लगी और उसकी चपेट में आने से एएसआई की मौत हो गई।
उदयपुर ट्रैफिक डीएसपी अशोक आंजना ने बताया कि एएसआई राकेश मीणा 21 दिसंबर से ड्यूटी से गैरहाजिर थे और इससे पहले भी वे कई बार बिना सूचना के अनुपस्थित रह चुके थे। उनका स्वभाव कम बातचीत करने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आग लगने के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।