छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 24 से 30 दिसंबर तक आयोजित नवी फेडरेशन कप नेशनल वूशु चैंपियनशिप में राजस्थान के लिए खेलते हुए झालावाड़ जिले के खिलाड़ी तुषार जाट ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। कालियाखेड़ी गांव निवासी करतार सिंह जाट के सुपुत्र तुषार जाट ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 80 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए दमदार खेल का प्रदर्शन किया। वूशु संघ के सचिव सूरज गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि तुषार की इस उपलब्धि से न केवल झालावाड़ बल्कि पूरे राजस्थान को गौरव महसूस हुआ है।
तुषार जाट पिछले आठ वर्षों से महाबली स्पोर्ट्स अकैडमी, झालावाड़ में एन.आई.एस. कोच सूरज गौतम के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास कर रहे हैं। प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को एक के बाद एक पराजित किया। सेमीफाइनल मुकाबले में तुषार ने बिहार के खिलाड़ी को शिकस्त दी, जबकि फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी को नॉकआउट कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें- कैबिनेट के बड़े फैसले: राजस्थान वाहन स्क्रैपिंग नीति-2025 मंजूर, एआई-MLनीति को हरी झंडी; रिफाइनरी लागत संशोधित
तुषार जाट की इस सफलता को झालावाड़ जिले के लिए गर्व और गौरव का क्षण बताया जा रहा है। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले के युवा खिलाड़ियों को नई प्रेरणा मिली है। जानकारी के अनुसार, झालावाड़ लौटने पर तुषार का भव्य स्वागत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि तुषार वर्तमान में कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र हैं और पढ़ाई के साथ-साथ वूशु एवं खेलों के क्षेत्र में उनकी विशेष रुचि है।