{"_id":"695407475e14832f4405bade","slug":"video-drunk-driver-speeds-car-for-500-meters-accident-averted-2025-12-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"नशे में धुत कार सवार ने पांच सौ मीटर दौड़ाई कार, टला हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नशे में धुत कार सवार ने पांच सौ मीटर दौड़ाई कार, टला हादसा
नए साल की पार्टी मनाने को दो दोस्त निकले और इतने नशे में धुत हो गए कि कार चलाने तक का होश नहीं रहा। राजधानी मार्ग पर कार बहक गईं और 500 मीटर तक नशे में धुत चालक ने कार दौड़ा दी, मुख्य मार्ग के आस-पास रह रहे लोग जान बचाकर भागे। गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ। तभी कार जामा मस्जिद के सामने अचानक बंद हो गईं। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी।
मंगलवार शाम लखनऊ जनपद के नंबर वाली एक सफेद रंग की वैगनॉर कार कानपुर से शुक्लागंज के राजधानी मार्ग पर सब्जी मंडी पहुंची कार में सवार दो युवक बेहद नशे में थे। लोगों ने बताया कि कार की गति करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से होगी तभी कार बहक गईं और इधर-उधर भागने लगी यह देख आस पास के लोग जान बचाकर भागे। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। अन्यथा कई लोगों की जान सांसत में पड़ जाती। कार जामा मस्जिद नगर पालिका के निकट अचानक बंद हो गईं।
कार चला रहा युवक बेसुध होकर कार में ही गिर गया जबकि दूसरा बाहर निकला और औंधे मुंह सड़क पर गिर गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आईं। मौके पर भीड़ लग गई। इस बीच लोगों ने घायल युवक से जानकारी लेनी चाही तो वह पत्थर मारते हुए गाली गलौज पर अमादा हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के पास रहे मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवक पोनीरोड के रहने वाले बताए गए है जिनकी उम्र 40 से 45 के बीच की हे। जिन्हें उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।