{"_id":"695409193d5468bc3509e34b","slug":"video-irrigation-departments-negligence-taking-a-heavy-toll-on-people-erosion-intensifies-2025-12-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"लोगों पर भारी पड़ रही सिंचाई विभाग की अनदेखी, तेजी से शुरू हुई कटान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लोगों पर भारी पड़ रही सिंचाई विभाग की अनदेखी, तेजी से शुरू हुई कटान
गंगा किनारे बसे मिश्रा कॉलोनी से आनंद घाट सीताराम कॉलोनी की ओर कटान तेजी से शुरू हो गई है। करीब एक किलोमीटर लंबाई तक कटान होने के कारण स्थानीय लोग दहशत में है। जल्द कटान न थमी तो आबादी की ओर बढ़ रही कटान किसी भी समय विकराल रूप ले सकती है। जिस ओर सिंचाई विभाग अनदेखी कर रहा है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
बता दें कि एक माह से पश्चिमी गंगा घाट क्षेत्र के मिश्रा कॉलोनी के शिवबाबा घाट से कटान शुरू होकर अब सीताराम कालोनी के आनंद घाट तक पहुंच गईं है। जिससे कई बीघा गंगा रेती की जमीन नदी में समा गई है। घाट पर स्थानीय लोगों के साथ दूर दराज से गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें हो रही हैं। मिश्रा कॉलोनी निवासी रामआसरे, विष्णु, विमला देवी, संतोष पंडा ने बताया कि आबादी से अब कुछ दूर ही कटान रह गईं है।
डीएम से शिकायत के बाद सिंचाई विभाग ने 15 दिन पहले बैरिकेडिंग कराते हुए झांड़-झंकाड़ डलवाया लेकिन कटान नहीं थमी। बताया कि नदी की मुख्य धारा का रूख शुक्लागंज की ओर होने के कारण कटान तेज है। जिसके बाद से सिंचाई विभाग ने एक बार भी मुड़ कर नहीं देखा। यदि जल्द कुछ न किया तो भारी जानमाल का नुकसान हो सकता है। सिंचाई विभाग के एक्सईएन गगन शुक्ला को मंगलवार को निरीक्षण करने के लिए आना था। उन्होंने बताया कि विभागीय व्यस्तता के कारण वह आज नहीं आ सके। जल्द निरीक्षण कर कटान रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।