सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Cabinet Decisions Rajasthan Vehicle Scrapping Policy-2025 Approved AI-ML Policy Greenlit Refinery Cost Revised

कैबिनेट के बड़े फैसले: राजस्थान वाहन स्क्रैपिंग नीति-2025 मंजूर, एआई-MLनीति को हरी झंडी; रिफाइनरी लागत संशोधित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Tue, 30 Dec 2025 09:33 PM IST
विज्ञापन
सार

Rajasthan Cabinet Decisions: राजस्थान मंत्रिमंडल ने वाहन स्क्रैपिंग नीति-2025, एआई-एमएल पॉलिसी-2026 और ग्रीन क्रेडिट योजना को मंजूरी दी। साथ ही पचपदरा रिफाइनरी की संशोधित लागत 79,459 करोड़ रुपये स्वीकृत की गई, जिससे पर्यावरण, उद्योग और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

Cabinet Decisions Rajasthan Vehicle Scrapping Policy-2025 Approved AI-ML Policy Greenlit Refinery Cost Revised
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश में पर्यावरण सुरक्षा, हरित एवं टिकाऊ विकास को प्रोत्साहन देने, गवर्नेंस, उद्योग, शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग के उत्तरदायी, नैतिक एवं सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए नई नीतियों के अनुमोदन और कर्मचारी कल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए।

Trending Videos

 
वैज्ञानिक, सुरक्षित एवं पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप स्क्रैप होंगे वाहन
उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि बजट वर्ष 2025-26 की घोषणा की अनुपालना में अनुमोदित राजस्थान वाहन स्क्रैपिंग नीति-2025 प्रदेश में सड़क पर चलने में अयोग्य एवं प्रदूषणकारी वाहनों को चरणबद्ध रूप से हटाकर उन्हें वैज्ञानिक, सुरक्षित एवं पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप नष्ट करने के उद्देश्य से लाई जा रही है। इस नीति के अंतर्गत राज्य में रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटीज (आरवीएसएफ) की स्थापना को बढ़ावा दिया जाएगा, जिनके माध्यम से वाहनों की स्क्रैपिंग पूरी तरह पारदर्शी, डिजिटल और ट्रेस योग्य होगी। सभी स्क्रैपिंग प्रक्रियाएं वाहन पोर्टल से एकीकृत होंगी, जिससे स्क्रैप योग्य वाहनों के अनधिकृत उपयोग की संभावना समाप्त होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

Cabinet Decisions Rajasthan Vehicle Scrapping Policy-2025 Approved AI-ML Policy Greenlit Refinery Cost Revised
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा - फोटो : सोशल मीडिया

नए वाहन की खरीद पर मोटर वाहन कर पर मिलेगी छूट
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि 15 वर्ष से अधिक पुराने सरकारी वाहन, फिटनेस/पंजीकरण रहित वाहन, दुर्घटनाग्रस्त, क्षतिग्रस्त वाहन, नीलामी में खरीदे गए कबाड़ वाहन, अनुपयोगी वाहन या स्वेच्छा से आरवीएसएफ को दिए गए वाहन इस नीति के अंतर्गत स्क्रैप किए जा सकेंगे। अधिकृत स्क्रैप सेंटर से वाहन स्वामी को सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट (सीओडी) और सर्टिफिकेट ऑफ व्हीकल स्क्रैपिंग (सीवीएस) जारी किए जाएंगे। साथ ही, वाहन पोर्टल पर भी डिजिटली अपलोड किए जाएंगे। सीओडी के आधार पर नए वाहन की खरीद पर मोटर वाहन कर में 50 प्रतिशत तक (अधिकतम 1 लाख रुपये) की छूट का लाभ भी मिल सकेगा।
 
दो वर्ष तक सेफ कस्टडी में रहेंगे चेसिस नंबर
प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि रजिस्टर्ड स्क्रैपर स्क्रैप किए गए वाहन के चेसिस नंबर के कट पीस को सीवीएस जारी होने की तारीख से 6 माह तक सेफ कस्टडी में रखेंगे। इसके बाद वे इसे अपने क्षेत्र के जिला परिवहन अधिकारी को जमा करेंगे, जहां इसे 18 माह तक सेफ कस्टडी में रखा जाएगा। राजस्थान वाहन स्क्रैपिंग नीति-2025 के माध्यम से सर्कुलर इकॉनॉमी को मजबूती मिलेगी। स्क्रैपिंग से प्राप्त स्टील, एल्युमिनियम, प्लास्टिक, रबर व अन्य सामग्री का पुनः उपयोग संभव होगा, जिससे ऑटोमोबाइल, स्टील एवं मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को सस्ती कच्ची सामग्री उपलब्ध होगी।
 
पंजीकृत स्क्रैपिंग यूनिट्स के लिए मिलेंगी विशेष रियायतें
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि नीति में निवेश को आकर्षित करने हेतु पंजीकृत स्क्रैपिंग यूनिट्स के लिए विशेष प्रोत्साहन दिए गए हैं, जिनमें प्रारंभिक 20 इकाइयों को पूंजी निवेश पर सब्सिडी, राज्य कर में छूट, ब्याज अनुदान, स्टाम्प ड्यूटी व विद्युत शुल्क में रियायत शामिल है। साथ ही रिसाइक्लिंग एवं स्क्रैपिंग से जुड़े स्टार्टअप्स को राजस्थान स्टार्टअप पॉलिसी के अंतर्गत समर्थन देने का प्रावधान किया गया है।
 
राजस्थान एआई एमएल पॉलिसी-2026 का अनुमोदन
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि कैबिनेट द्वारा अनुमोदित राजस्थान एआई एमएल पॉलिसी-2026 प्रदेश को निवेश एवं नवाचार के उभरते केंद्र के रूप में विकसित करने में सहायक सिद्ध होगी। इस नीति का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग के उत्तरदायी, नैतिक एवं सुरक्षित उपयोग से सार्वजनिक सेवा वितरण को अधिक त्वरित, पारदर्शी एवं नागरिक-केंद्रित बनाना, प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि करना तथा नवाचार-आधारित आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना है।

यह भी पढ़ें- Kota News: ‘साल 2026-27 ला रहा है विकास की कई सौगातें’, स्पीकर ओम बिरला ने गिनाईं योजनाएं
 
एआई से जुड़ी डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा पर विशेष फोकस
उन्होंने बताया कि इस नीति के अंतर्गत एआई सिस्टम्स को पारदर्शी, जवाबदेह, निष्पक्ष एवं गोपनीयता-संरक्षित बनाया जाएगा। एआई प्रणालियों में पक्षपात को कम करने, डेटा सुरक्षा और निर्णय प्रक्रिया की स्पष्टता पर विशेष बल दिया गया है। नीति में एआई से जुड़े साइबर अपराधों की रिपोर्टिंग एवं समाधान हेतु स्पष्ट प्रक्रियाओं का भी प्रावधान किया गया है। इसके अंतर्गत प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी।
 

Cabinet Decisions Rajasthan Vehicle Scrapping Policy-2025 Approved AI-ML Policy Greenlit Refinery Cost Revised
मंत्री कन्हैया लाल चौधरी तथा अन्य (फाइल फोटो)

ग्रीन क्रेडिट्स से सर्कुलर इकोनॉमी को मिलेगा प्रोत्साहन
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल ने बताया कि स्थानीय निकायों तथा निवेशकों को हरित एवं टिकाऊ विकास से संबंधित परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन उपलब्ध कराने हेतु ग्रीन क्रेडिट वाउचर इनिशिएटिव-2025 योजना को मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी प्रदान की गई। इस योजना के माध्यम से पर्यावरणीय लक्ष्यों को आर्थिक प्रोत्साहनों से जोड़कर ग्रीन एवं सर्कुलर इकोनॉमी को बढ़ावा मिलेगा।
 

Cabinet Decisions Rajasthan Vehicle Scrapping Policy-2025 Approved AI-ML Policy Greenlit Refinery Cost Revised
मंत्री जोगाराम पटेल - फोटो : अमर उजाला

राजस्थान रिफाइनरी की संशोधित लागत
संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि पचपदरा में निर्माणाधीन 9 मिलियन मैट्रिक टन वार्षिक क्षमता की रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स परियोजना की संशोधित लागत अब 79 हजार 459 करोड़ रुपए स्वीकृत की गई है। बढ़ी हुई लागत के कारण राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त 565.24 करोड़ रुपये की इक्विटी अंश पूंजी का भुगतान किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed