Rajasthan: खंडेलवाल वैश्य महासभा को मिला नया राष्ट्रीय प्रवक्ता, प्रोफेसर रमेश कुमार रावत को मिली जिम्मेदारी
जयपुर जिले की चोमू तहसील निवासी और सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर रमेश कुमार रावत को अखिल भारतवर्षीय खंडेलवाल वैश्य महासभा का राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
विस्तार
राजस्थान प्रदेश के जयपुर जिले की चोमू तहसील के अशोक विहार निवासी और सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर रमेश कुमार रावत को अखिल भारतवर्षीय खंडेलवाल वैश्य महासभा का राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता (तुंगा वाले) द्वारा की गई है।
प्रोफेसर रमेश कुमार रावत को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर अखिल भारतवर्षीय खंडेलवाल वैश्य महासभा के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष संजीव कुमार कट्टा, प्रधानमंत्री चंद्र प्रकाश खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष गंगाराम खंडेलवाल, खंडेलवाल महासभा पत्रिका के प्रधान संपादक राम निरंजन खंडेलवाल, चोमू नगर खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष जुगल डंगायच, पूर्व पालिका अध्यक्ष आशीष दुसाद सहित समाज के अनेक पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
यह भी पढ़ें- कैबिनेट के बड़े फैसले: राजस्थान वाहन स्क्रैपिंग नीति-2025 मंजूर, एआई-MLनीति को हरी झंडी; रिफाइनरी लागत संशोधित
इसके साथ ही प्रोफेसर रमेश कुमार रावत के परिजन और रिश्तेदारों, महासभा के संरक्षकगण, पदाधिकारियों तथा देशभर के विभिन्न प्रांतों, जिलों, नगरों, तहसीलों और गांवों से जुड़े अखिल भारतवर्षीय खंडेलवाल वैश्य महासभा के कार्यकारी सदस्यों और खंडेलवाल समाज के बंधुओं ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने अखिल भारतवर्षीय खंडेलवाल वैश्य महासभा के अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता (तुंगा वाले) और सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे अध्यक्ष के दिशा-निर्देशन में समाज की सभी गतिविधियों को प्रदेश, देश और विश्व के विभिन्न देशों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे और इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे।