सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Man Murdered in Barnala

बरनाला में किशोर की हत्या: पार्टी के बहाने बुलाया और पीटकर सड़क पर पटका... फिर वाहन से कुचल दिया

संवाद न्यूज एजेंसी, बरनाला (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 31 Dec 2025 09:33 AM IST
विज्ञापन
सार

मृतक की पहचान 17 वर्षीय जसपाल सिंह के रूप में हुई है। मृतक की बहन अर्शदीप कौर के अनुसार लवप्रीत शर्मा, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, अमरिक सिंह, गौरव कुमार और बरिंदर सिंह उसे पार्टी के बहाने अपने साथ ले गए थे।

Man Murdered in Barnala
हत्या (सांकेतिक) - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरनाला में एक किशोर की बेरहमी से हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि पार्टी के बहाने युवक को घर से बुलाया गया, जिसके बाद उसे पहले बुरी तरह पीटा गया, फिर सड़क पर पटक दिया गया। इसके बाद अज्ञात वाहन से कुचल दिया गया।
Trending Videos


थाना सिटी-2 के एसएचओ चरणजीत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान 17 वर्षीय जसपाल सिंह के रूप में हुई है। मृतक की बहन अर्शदीप कौर के अनुसार, शाम करीब 6:30 बजे जसपाल घर पर था। इसी दौरान लवप्रीत शर्मा, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, अमरिक सिंह, गौरव कुमार और बरिंदर सिंह उसे पार्टी के बहाने अपने साथ ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


कुछ समय बाद जसपाल ने अपनी बहन को फोन कर बताया कि बीयर टाउन में कुछ लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। सूचना मिलने पर जब अर्शदीप कौर मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि कुछ लोग उसके भाई को पीट रहे थे। जसपाल वहां से जान बचाकर आईटीआई चौक की ओर भागा, लेकिन सड़क किनारे आरोपियों ने उसे दोबारा पकड़ लिया।

आरोप है कि जब अर्शदीप कौर ने अपने भाई को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने जसपाल को सड़क पर पटक दिया। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ चरणजीत सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed