सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   6000 security personnel to take charge of security in Punjab on Republic Day 2026

गणतंत्र दिवस: पंजाब में सुरक्षा की कमान संभालेंगे 6000 जवान, पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता, डीजीपी ने दिए निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Sun, 25 Jan 2026 11:50 AM IST
विज्ञापन
सार

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस को लेकर पंजाब पुलिस अलर्ट मोड पर है। पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 6000 जवानों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

6000 security personnel to take charge of security in Punjab on Republic Day 2026
पंजाब पुलिस । - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। डीजीपी गौरव यादव ने सभी जिलों के पुलिस आयुक्तों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में सुरक्षा के मद्देनजर 6000 जवान तैनात किए गए हैं। डीजीपी ने सभी स्टेशन हाउस अधिकारियों (एसएचओ) और राजपत्रित अधिकारियों से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम समाप्त होने तक फील्ड में सक्रिय रहने के लिए कहा है।

Trending Videos


विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा, चल रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार- गैंगस्टरां ते वार के तहत, पूरे राज्य में वाहनों और संदिग्ध लोगों की व्यापक चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा, सभी जिलों की पुलिस टीमें अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में होटलों और सराय की गहन चेकिंग कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


उनके अनुसार पंजाब के लोगों से हर समय सतर्क रहने और कुछ भी संदिग्ध पाए जाने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने का भी आग्रह किया। लोग 112 हेल्पलाइन नंबर पर पुलिस को सूचित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने ड्रग्स के खिलाफ अपना अभियान ‘युद्ध नशेयां विरुद्ध’ जारी है। शनिवार को नशा तस्करी के 58 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 400 ग्राम हेरोइन, 15 किलो पोस्त के छिलके, 505 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 8940 रुपये ड्रग्स का पैसा बरामद किया गया। नशा मुक्ति अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 41 लोगों को नशा मुक्ति और पुनर्वास इलाज करवाने के लिए राजी किया है।

गणतंत्र दिवस पर अमृतसर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। संभावित खतरे और कानून-व्यवस्था की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर सुरक्षा इंतजाम किए गए। प्रमुख सरकारी भवनों, सार्वजनिक स्थलों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई।

पुलिस द्वारा शहर के सभी प्रवेश और निकास मार्गों पर नाकेबंदी कर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई गई, वहीं सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी भी लगातार निगरानी करते रहे। संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए।

गणतंत्र दिवस समारोह स्थलों पर प्रवेश से पहले दर्शकों की कड़ी तलाशी ली गई। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भीड़ और गतिविधियों पर लगातार नजर रखी गई। कंट्रोल रूम से पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जाती रही।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस का कहना है कि शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में गणतंत्र दिवस मनाना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है।

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निकाला फ्लैग मार्च

26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनज़र, जालंधर ग्रामीण पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था एवं सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर पूरे ज़िले में सुरक्षा प्रबंधों को और कड़ा कर दिया गया है।

एसएसपी जालंधर ग्रामीण हरविंदर सिंह विर्क के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत थाना क्षेत्रों, पुलिस चौकियों तथा अन्य संवेदनशील स्थानों पर डीएसपी सब-डिवीजन करतारपुर नरेंद्र सिंह, डीएसपी सब-डिवीजन नकोदर ओंकार सिंह बराड़, डीएसपी सब-डिवीजन फिल्लौर भारत मसीह लधड़, डीएसपी सब-डिवीजन शाहकोट सुखपाल सिंह, डीएसपी सब-डिवीजन आदमपुर राजीव कुमार सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में फ्लैग मार्च आयोजित किए गए।फ्लैग मार्च के दौरान बाजारों, रिहायशी इलाकों, संवेदनशील स्थानों एवं संदिग्ध क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी गई। पुलिस कर्मियों द्वारा आम जनता से संवाद स्थापित किया गया तथा उन्हें सुरक्षा प्रबंधों के प्रति आश्वस्त किया गया। समाज विरोधी तत्वों को यह स्पष्ट एवं सख्त संदेश दिया गया कि कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना, समाज विरोधी तत्वों पर कड़ी निगरानी रखना तथा यह सुनिश्चित करना था कि गणतंत्र दिवस शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से मनाया जा सके।

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed