सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   A tanker full of petrol overturned on the road, thousands of liters of petrol shed

पेट्रोल से भरा टैंकर सड़क पर पलटा, हजारों लीटर पेट्रोल बहा

Punjab Bureau पंजाब ब्‍यूरो
Updated Sun, 17 Oct 2021 11:12 PM IST
विज्ञापन
A tanker full of petrol overturned on the road, thousands of liters of petrol shed
विज्ञापन
फिरोजपुर। मुदकी हाईवे पर टायर फटने से पेट्रोल से भरा टैंकर सड़क पर पलटने से अफरा तफरी मच गई। टैंकर से पेट्रोल रिसकर सड़क पर फैलने के अलावा खेतों में जाने लगा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन रोक दिया। फायर ब्रिगेड विभाग को सूचित किया, दमकल वाहन वहां पहुंचे और सड़क पर फैले पेट्रोल को साफ किया गया। एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा है। उसके बाद यातायात बहाल किया गया। इस हादसे में टैंकर चालक और उसका साथी गंभीर जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
Trending Videos

पुलिस के मुताबिक शनिवार रात बठिंडा डिपो से पेट्रोल से भरा टैंकर तरनतारन स्थित आहलूवालिया फिलिंग स्टेशन जा रहा था। मुदकी हाईवे पर बने पुल पर जैसे ही टैंकर चढ़ने लगा कि अचानक टायर फट गया। टायर फटते ही टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गया और सड़क के बीच पलट गया। टैंकर के पलटने से हजारों लीटर पेट्रोल रिसकर सड़क पर फैल गया और खेतों में जाने लगा। पुलिस को तुरंत सूचित किया। पुलिस ने वहां पहुंच सड़क के दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन रोक दिया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। फायर ब्रिगेड को सूचित किया। दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और सावधानी से सड़क पर फैले पेट्रोल को साफ किया गया। उसके बाद खेतों में बहे पेट्रोल पर भी ऐसा केमिकल डाला गया कि उसमें आग न लग सके। इस हादसे में टैंकर चालक गुरबख्श सिंह और उसका एक साथी जख्मी हो गया है जिसे स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

उल्लेखनीय है कि कुछेक साल पहले फिरोजपुर-सादिक राजमार्ग पर रात के समय पेट्रोल का टैंकर पलट गया था और लोग सड़क पर भरे गड्ढों से पेट्रोल इकट्ठा करने में जुट गए थे और अचानक आग लगने से लगभग आठ लोगों की जलकर मौत हो गई थी। मुदकी में इस प्रकार का हादसा होने से बचा लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed