{"_id":"69202c2cc5c582d55205a222","slug":"brother-in-law-shot-brother-in-law-in-dispute-over-drugs-in-jalandhar-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: नशे को लेकर खूनी विवाद, जीजा ने साले को मारी गोली, सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jalandhar: नशे को लेकर खूनी विवाद, जीजा ने साले को मारी गोली, सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 21 Nov 2025 02:39 PM IST
सार
पंजाब के जालंधर के गढ़ा स्थित गुरु दीवान नगर में वीरवार देर रात नशे से जुड़े विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि बहस के दौरान जीजा श्याम ने अपने साले अमरजीत सिंह पर गोली चला दी।
विज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के जालंधर के गढ़ा स्थित गुरु दीवान नगर में वीरवार देर रात नशे से जुड़े विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि बहस के दौरान जीजा श्याम ने अपने साले अमरजीत सिंह पर गोली चला दी। श्याम ने दो राउंड फायर किए, जिनमें से एक गोली हवा में और दूसरी अमरजीत सिंह के हाथ में लगी। गोली लगने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है।
Trending Videos
सूचना मिलते ही थाना नंबर 7 की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी फरार थे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें कुछ संदिग्ध गतिविधियां नजर आईं। देर रात 12 बजे के करीब पुलिस ने संतोष और फिरोज नामक दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों के बीच लगभग 3 लाख रुपये के नशीले पदार्थ को लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि, पुलिस के अनुसार अभी तक न तो गोली का खोल मिला है और न ही किसी ने शिकायत दर्ज करवाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास के अस्पतालों में भी जांच कर रही है, ताकि घायल अमरजीत का पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस आरोपी श्याम की तलाश में जुटी है। जांच के बाद ही यह साफ होगा कि घटना नशा कारोबार से जुड़ी है या किसी और वजह से हुई है।