सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Betul News ›   Cyber fraud case: Mastermind among three arrested, fraud worth nearly Rs 10 crore exposed

Cyber Crime :जिसकी मौत हो गई उसके खाते से करोड़ों का ट्रांजेक्शन, मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार

न्यूज डेस्क अमर उजाला बैतूल Published by: बैतूल ब्यूरो Updated Fri, 21 Nov 2025 02:57 PM IST
सार

जनधन खाते से लगभग दो करोड़ रुपये की ट्रांजेक्शन की गई है। जांच आगे बढ़ने पर पुलिस को पता चला कि एक खाता से ये नहीं हुआ है। गांव के कई खातों से रकम का लेन-देन हुआ है। जांच आगे बढ़ने पर मामला 10 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का निकला। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

विज्ञापन
Cyber fraud case: Mastermind among three arrested, fraud worth nearly Rs 10 crore exposed
बैतूल पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जिसमें जनधन और मजदूर वर्ग के लोगों के बैंक खातों का इस्तेमाल किया जा रहा था। इनमें से एक खाता ऐसे व्यक्ति का था जिसकी मौत हो चुकी थी। इन खातों से  करोड़ों रुपये का लेनदेन किया जा रहा था। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है और कुल लगभग 10 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा किया है।
Trending Videos


बैतूल एसपी वीरेंद्र जैन का कहना है कि खेड़ी गांव के रहने वाले विश्राम इवने ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके जनधन खाते से लगभग दो करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। जांच आगे बढ़ने पर पुलिस को पता चला कि सिर्फ उन्हीं का नहीं, बल्कि गांव के अन्य छह खातों से भी बड़े पैमाने पर रकम का लेनदेन हो रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:लिफ्ट के बहाने कार में नाबालिग से हैवानियत, दो आरोपी गिरफ्तार; चालक फरार

एसपी वीरेंद्र जैन के अनुसार, इस धोखाधड़ी का मुख्य संचालक इंदौर निवासी अंकित राजपूत था। उसके साथ बैतूल के खेड़ी गांव के दो बैंक कर्मचारी राजा और आयुष चौहान भी शामिल थे। इनके साथ इंदौर निवासी नरेंद्र राजपूत का नाम भी सामने आया है। पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार करके इनके पास से 15 मोबाइल फोन, 26 सिम कार्ड, 11 बैंक पासबुक, अन्य दस्तावेज और 28,000 रुपये नकद जब्त किए हैं।

गिरोह गरीब और अनजान लोगों के बैंक खाते लेकर उनमें साइबर ठगी से आई राशि ट्रांसफर करवाता था। फिर रकम निकाल लेता था। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जिन सात खातों से लेनदेन हुआ है, उनमें से एक खाता राजेश बर्डे नामक मृत व्यक्ति का था जिसे अवैध रूप से सक्रिय कर ट्रांजेक्शन किए जा रहे थे।

मुंबई, बैंगलोर और अन्य शहरों से जब ठगी के पैसे इन खातों में ट्रांसफर हुए और कुछ पीड़ितों ने शिकायत की, तब  खातों को ब्लॉक किया गया। जांच में फिलहाल लगभग 10 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है, जबकि पुलिस को आशंका है कि यह आंकड़ा 30–40 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
 

 

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed