सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Betul News ›   Betul Crime: Clash Over Path in Market, Three Detained; Police Demolish Illegal Encroachments of Accused

Betul Crime: बाजार में रास्ता देने को लेकर उठा बवाल, तीन हिरासत में, पुलिस ने आरोपियों के अतिक्रमण हटाए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल Published by: प्रिया वर्मा Updated Thu, 13 Nov 2025 11:52 PM IST
सार

रास्ते के बीच कपड़ों के बंडल रखे होने से वाहन निकलने में हो रही दिक्कत के चलते हुए विवाद में बात इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट में बदल गया और देखते ही देखते कस्बे में तनाव फैल गया।

विज्ञापन
Betul Crime: Clash Over Path in Market, Three Detained; Police Demolish Illegal Encroachments of Accused
रास्ते के विवाद में भड़का बवाल, बाजार बंद - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के आठनेर कस्बे में गुरुवार को रास्ता देने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक पक्ष के लोगों ने परिवार सहित तीन लोगों के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया लेकिन पुलिस और प्रशासन की तत्परता से हालात पर काबू पा लिया गया।

Trending Videos


मिली जानकारी के अनुसार हिडली गांव निवासी दिव्यांश उर्फ मुन्ना लहरपुरे अपनी मां ललिता बाई और मामा पिंटू पटेल के साथ बच्चे की शादी की खरीदारी के लिए आठनेर बाजार आए थे। बाजार में रास्ते के बीच कपड़ों के बंडल रखे होने से वाहन निकलने में दिक्कत हो रही थी। जब दिव्यांश ने रास्ता साफ करने के लिए कहा तो इसी बात पर कहासुनी शुरू हो गई और मामला मारपीट में बदल गया। आरोप है कि कुछ लोगों ने परिवार के तीनों सदस्यों की बेरहमी से पिटाई कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


घटना की जानकारी फैलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और आठनेर बाजार बंद कर विरोध जताया। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी कमला जोशी, एसडीएम अजित मेरावी और अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एहतियात के तौर पर पूरे जिले से अतिरिक्त बल आठनेर बुलवाया गया।

 ये भी पढ़ें: Indore: गांधी सर्कल पर मिली चूहों की बस्ती, पक्षियों के अन्न के चक्कर में चूहों ने बनाए सैकड़ों बिल

पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। इनमें पीर अली पिता अब्बास अली, अरशद अली पिता पीर अली, मुस्ताक अली पिता पीर अली, अनस अली पिता अरशद अली, कामरान पिता अरशद अली सहित एक अन्य आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि बाकी की तलाश की जा रही है।

स्थानीय लोगों की मांग पर प्रशासन ने आरोपियों के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। शाम तक स्थिति सामान्य हो गई और दुकानें फिर से खुल गईं। शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी किया।

एडिशनल एसपी कमला जोशी का कहना है कि आठनेर में बाजार के दौरान संकरे रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। इस मामले में सुसंगत धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

स्थानीय नागरिक कैलाश आजाद का कहना है की हिडली से आया एक परिवार खरीदारी करने आया था। रास्ते में कपड़े का बंडल रखे होने पर उन्होंने हटाने के लिए कहा, जिसके बाद उनसे मारपीट की गई। यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

भैंसदेही एसडीएम अजित मेरावी का कहना है अतिक्रमण की शिकायत पहले भी मिली थी। कई बार हटाने के बाद फिर से कब्जा कर लिया गया था। आज पुनः कार्रवाई कर अवैध निर्माण हटवाया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed