{"_id":"69084db9d99de79d120dac9b","slug":"minor-girl-gang-raped-on-pretext-of-giving-lift-in-scorpio-two-accused-arrested-vehicle-seized-driver-absconding-betul-news-c-1-1-noi1386-3586109-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Betul Crime: लिफ्ट के बहाने कार में नाबालिग से हैवानियत, दो आरोपी गिरफ्तार; चालक फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Betul Crime: लिफ्ट के बहाने कार में नाबालिग से हैवानियत, दो आरोपी गिरफ्तार; चालक फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: बैतूल ब्यूरो
Updated Mon, 03 Nov 2025 01:32 PM IST
विज्ञापन
सार
किशोरी अपनी सहेलियों के साथ नेहरू पार्क घूमने गई थी। इसी दौरान तीन युवकों ने उसे अपनी कार में बहाने से बैठा लिया और घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। बाद में आरोपियों ने रात करीब 8:30 बजे किशोरी को आमला रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दिया।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक नाबालिग के साथ स्कॉर्पियो में लिफ्ट देने के बहाने सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया है। वाहन चालक अभी फरार है, उसकी तलाश जारी है।
मामला आमला थाना क्षेत्र का है। 31 अक्तूबर 2025 की शाम लगभग 5 बजे 14 वर्षीय किशोरी अपनी सहेलियों के साथ नेहरू पार्क घूमने गई थी। इस दौरान तीन युवकों ने उसे बहलाकर यह कहते हुए स्कॉर्पियो में बैठा लिया कि वे उसे घर छोड़ देंगे। इसके बाद आरोपियों ने गाड़ी को सुनसान इलाके की ओर मोड़ दिया और कमानी पुलिया के पास दो युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं, चालक ने भी उसके साथ छेड़छाड़ की। वारदात के बाद आरोपियों ने लड़की को जान से मारने की धमकी दी और रात करीब 8:30 बजे आमला रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- इंदौर में आधी रात 'ऑपरेशन क्लीन', कलेक्टर के आदेश पर 10 फैक्ट्रियों पर जड़े ताले
डरी-सहमी पीड़िता ने पूरी रात रेलवे स्टेशन पर बिताई। अगले दिन सुबह जीआरपी पुलिस को उसकी जानकारी मिली, जिसके बाद मामले की सूचना आमला थाना को दी गई। विस्तृत जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने अब तक दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है। फरार चालक की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई है। जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद हैं।
एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया कि पीड़िता पार्क में थी, जब आरोपियों ने मोबाइल पर बात करने के बहाने उसे झांसे में लिया और घर छोड़ने की बात कहकर स्कॉर्पियो में बैठा लिया। बाद में सुनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है, जबकि चालक की तलाश जारी है।
Trending Videos
मामला आमला थाना क्षेत्र का है। 31 अक्तूबर 2025 की शाम लगभग 5 बजे 14 वर्षीय किशोरी अपनी सहेलियों के साथ नेहरू पार्क घूमने गई थी। इस दौरान तीन युवकों ने उसे बहलाकर यह कहते हुए स्कॉर्पियो में बैठा लिया कि वे उसे घर छोड़ देंगे। इसके बाद आरोपियों ने गाड़ी को सुनसान इलाके की ओर मोड़ दिया और कमानी पुलिया के पास दो युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं, चालक ने भी उसके साथ छेड़छाड़ की। वारदात के बाद आरोपियों ने लड़की को जान से मारने की धमकी दी और रात करीब 8:30 बजे आमला रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- इंदौर में आधी रात 'ऑपरेशन क्लीन', कलेक्टर के आदेश पर 10 फैक्ट्रियों पर जड़े ताले
डरी-सहमी पीड़िता ने पूरी रात रेलवे स्टेशन पर बिताई। अगले दिन सुबह जीआरपी पुलिस को उसकी जानकारी मिली, जिसके बाद मामले की सूचना आमला थाना को दी गई। विस्तृत जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने अब तक दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है। फरार चालक की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई है। जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद हैं।
एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया कि पीड़िता पार्क में थी, जब आरोपियों ने मोबाइल पर बात करने के बहाने उसे झांसे में लिया और घर छोड़ने की बात कहकर स्कॉर्पियो में बैठा लिया। बाद में सुनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है, जबकि चालक की तलाश जारी है।

कमेंट
कमेंट X