{"_id":"691fe298ceb32d445900be46","slug":"woman-constable-hit-by-car-jalandhar-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: कार ने महिला कॉन्स्टेबल को मारी टक्कर, बेटी के साथ लौट रही थी, हाथ–पैर में फ्रैक्चर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar: कार ने महिला कॉन्स्टेबल को मारी टक्कर, बेटी के साथ लौट रही थी, हाथ–पैर में फ्रैक्चर
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 21 Nov 2025 09:25 AM IST
सार
पीड़िता के भाई कुलविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि करतारपुर स्थित मारुति शोरूम प्रबंधन ने जिम्मेदारी लेने से साफ इंकार कर दिया।
विज्ञापन
Accident
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर के चौगिट्टी इलाके में जीआरपी में तैनात महिला कॉन्स्टेबल रेखा अपनी 9 वर्षीय बेटी को स्कूल से लेकर घर लौट रही थीं। चौगिट्टी फ्लाईओवर के पास मारुति शोरूम की कार ने अचानक तेज रफ्तार में स्कूटी को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां-बेटी सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। राहगीरों ने तुरंत मदद करते हुए परिजनों को सूचना दी और रेखा को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक रेखा की एक उंगली, टांग और बाजू में फ्रैक्चर है। हादसे के बाद कार चालक भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस ने पहचान कर उसे पकड़ लिया। दोनों पक्षों ने थाना सूर्य एनक्लेव में बयान दर्ज करवा दिए हैं।
पीड़िता के भाई कुलविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि करतारपुर स्थित मारुति शोरूम प्रबंधन ने जिम्मेदारी लेने से साफ इंकार कर दिया। उनके अनुसार शोरूम मालिकों ने कहा “हमारी गाड़ियां रोज रोड पर चलती हैं, ऐसे क्लेम देंगे तो खाली हो जाएंगे जो करना है कर लो।” परिवार का कहना है कि रेखा घर की अकेली कमाने वाली सदस्य हैं और अब कम से-कम 6 महीने तक बिस्तर से नहीं उठ पाएंगी। पुलिस ने आज दोनों पक्षों को थाने बुलाया है।
Trending Videos
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां-बेटी सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। राहगीरों ने तुरंत मदद करते हुए परिजनों को सूचना दी और रेखा को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक रेखा की एक उंगली, टांग और बाजू में फ्रैक्चर है। हादसे के बाद कार चालक भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस ने पहचान कर उसे पकड़ लिया। दोनों पक्षों ने थाना सूर्य एनक्लेव में बयान दर्ज करवा दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता के भाई कुलविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि करतारपुर स्थित मारुति शोरूम प्रबंधन ने जिम्मेदारी लेने से साफ इंकार कर दिया। उनके अनुसार शोरूम मालिकों ने कहा “हमारी गाड़ियां रोज रोड पर चलती हैं, ऐसे क्लेम देंगे तो खाली हो जाएंगे जो करना है कर लो।” परिवार का कहना है कि रेखा घर की अकेली कमाने वाली सदस्य हैं और अब कम से-कम 6 महीने तक बिस्तर से नहीं उठ पाएंगी। पुलिस ने आज दोनों पक्षों को थाने बुलाया है।