{"_id":"691fdedf203ef8783c004a2c","slug":"canada-visitor-visas-now-tough-backlog-of-applications-nears-1-million-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"कनाडा का विजिटर वीजा अब मुश्किल: आवेदनों का बैकलॉग 10 लाख के करीब, पंजाब में अभिभावकों की बढ़ी चिंता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कनाडा का विजिटर वीजा अब मुश्किल: आवेदनों का बैकलॉग 10 लाख के करीब, पंजाब में अभिभावकों की बढ़ी चिंता
सुरिंदर पाल, अमर उजाला, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 21 Nov 2025 09:11 AM IST
सार
सुपर वीजा के लिए भारतीयों को 169 दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं, माता-पिता और दादा-दादी श्रेणी में प्रतीक्षा समय 42 सप्ताह बताया गया है, जबकि क्यूबेक में यह अवधि 50 सप्ताह तक पहुंच चुकी है।
विज्ञापन
वीजा
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
कनाडाई आव्रजन विभाग में लंबित आवेदनों का बैकलॉग तेजी से बढ़ते हुए 9 लाख 59 हजार तक पहुंच गया है। इसका सबसे बड़ा असर भारतीयों, खासकर पंजाबियों पर पड़ रहा है। विजिटर वीजा के लिए प्रतीक्षा अवधि अब बढ़कर 100 दिन हो गई है।
पंजाब से बड़ी संख्या में लोग कनाडा जाते हैं और वहां बसे करीब सात लाख पंजाबी युवाओं से मिलने के लिए उनके अभिभावक विजिटर वीजा पर कनाडा आते-जाते रहते हैं।
सुपर वीजा के लिए भारतीयों को 169 दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं, माता-पिता और दादा-दादी श्रेणी में प्रतीक्षा समय 42 सप्ताह बताया गया है, जबकि क्यूबेक में यह अवधि 50 सप्ताह तक पहुंच चुकी है। मानवीय आधार पर शरण चाहने वालों को 100 से 106 महीने तक की अवधि झेलनी पड़ रही है। कनाडा में स्पाउस वीजा के करीब 50 हजार आवेदन भी लंबित हैं। नागरिकता संबंधी 2 लाख 59 हजार से अधिक मामले विचाराधीन हैं, जिनमें से 80 फीसदी के तय समय में निपटने की उम्मीद है।
Trending Videos
पंजाब से बड़ी संख्या में लोग कनाडा जाते हैं और वहां बसे करीब सात लाख पंजाबी युवाओं से मिलने के लिए उनके अभिभावक विजिटर वीजा पर कनाडा आते-जाते रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुपर वीजा के लिए भारतीयों को 169 दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं, माता-पिता और दादा-दादी श्रेणी में प्रतीक्षा समय 42 सप्ताह बताया गया है, जबकि क्यूबेक में यह अवधि 50 सप्ताह तक पहुंच चुकी है। मानवीय आधार पर शरण चाहने वालों को 100 से 106 महीने तक की अवधि झेलनी पड़ रही है। कनाडा में स्पाउस वीजा के करीब 50 हजार आवेदन भी लंबित हैं। नागरिकता संबंधी 2 लाख 59 हजार से अधिक मामले विचाराधीन हैं, जिनमें से 80 फीसदी के तय समय में निपटने की उम्मीद है।