{"_id":"68a04b1ba1c67beb4f0e851c","slug":"body-found-in-canal-jalandhar-2025-08-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: नहर में मिली व्यक्ति की सड़ी-गली लाश, ग्रामीणों ने बुलाई पुलिस; हाथ में बंधी हुई थी राखी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar: नहर में मिली व्यक्ति की सड़ी-गली लाश, ग्रामीणों ने बुलाई पुलिस; हाथ में बंधी हुई थी राखी
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 16 Aug 2025 02:42 PM IST
सार
आसपास के गांव में भी मृतक की फोटो सर्कुलेट किए गए थे, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। शव एकदम पीला पड़ चुका था। ये हत्या थी या फिर हादसा, इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
विज्ञापन
पुलिस
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर में कपूर गांव की नहर से एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पानी के तेज बहाव के साथ लाश यहां पहुंची है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पहचान के प्रयास शुरू कर दिए। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है जिसके बाद उसका पोस्टमार्टम करवा दिया गया है।
थाना पतारा प्रभारी इंस्पेक्टर गुरशरन सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष है। उसके हाथ पर राखी बंधी हुई थी और कड़ा भी पहना हुआ था। शव पूरी तरह से फूल चुका था, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाश कम से कम 2-3 दिन से नहर के पानी में उतरा रही थी। पुलिस अलग-अलग पहलुओं से मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
आसपास के गांव में भी मृतक की फोटो सर्कुलेट किए गए थे, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। शव एकदम पीला पड़ चुका था। ये हत्या थी या फिर हादसा, इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। प्राथमिक जांच में मृतक के शरीर पर कोई भी घाव नहीं मिला है।
Trending Videos
थाना पतारा प्रभारी इंस्पेक्टर गुरशरन सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष है। उसके हाथ पर राखी बंधी हुई थी और कड़ा भी पहना हुआ था। शव पूरी तरह से फूल चुका था, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाश कम से कम 2-3 दिन से नहर के पानी में उतरा रही थी। पुलिस अलग-अलग पहलुओं से मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आसपास के गांव में भी मृतक की फोटो सर्कुलेट किए गए थे, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। शव एकदम पीला पड़ चुका था। ये हत्या थी या फिर हादसा, इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। प्राथमिक जांच में मृतक के शरीर पर कोई भी घाव नहीं मिला है।