{"_id":"692735c74d62080616038462","slug":"case-filed-against-asi-and-five-others-for-consuming-and-selling-drugs-pathankot-news-c-61-1-kot1001-103404-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar News: एएसआई समेत पांच लोगों पर नशा करने व बेचने का केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar News: एएसआई समेत पांच लोगों पर नशा करने व बेचने का केस
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Updated Wed, 26 Nov 2025 10:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पठानकोट। जिला पुलिस ने सीआईए स्टाफ में तैनात एएसआई सुरेेंद्र कुमार सहित पांच लोगों पर नशा करने व बेचने के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान जोगेंद्र पाल निवासी गांव दरसोपुर पठानकोट, पूर्ण चंद निवासी दरसोपुर, पूजा देवी पत्नी पूर्ण चंद निवासी दरसोपुर, गोलू निवासी धीरा जट्टां पठानकोट और एलआर/ एएसआई सुरेंद्र कुमार निवासी गुरदासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने जोगिंद्र पाल व एएसआई सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश जारी है।
थाना डिवीजन नंबर 2 पुलिस ने दरसोपुर के निकट एक पंप के पास एक कार को रोका। कार में जोगेंद्र पाल सवार था। तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी से 12 ग्राम 8 मिलीग्राम हेरोइन व 17 हजार रुपये ड्रग मनी बरामद की। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। जोगिंद्र पाल ने पूछताछ में बताया कि वह तथा उसका भाई पूर्ण चंद, गोलू निवासी धीरा जट्टां से हेरोइन खरीद कर आगे बेचते हैं। उसकी भाभी पूजा देवी नशा नशा बेचने में उनके साथ शामिल है। पुलिस ने जब जोगिंद्र पाल के घर की तलाशी ली तो वहां से 42 ग्राम हेरोइन व इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद हुआ। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सीआईए स्टाफ पठानकोट में कुछ समय पहले तैनात हुआ एएसआई सुरेंद्र कुमार निवासी गुरदासपुर नशा लेने का आदी हो चुका है। वह उक्त आरोपियों से नशा खरीदता है। पुलिस ने सुरेंद्र कुमार पर भी मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सस्पेंड भी कर दिया गया है।
Trending Videos
पठानकोट। जिला पुलिस ने सीआईए स्टाफ में तैनात एएसआई सुरेेंद्र कुमार सहित पांच लोगों पर नशा करने व बेचने के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान जोगेंद्र पाल निवासी गांव दरसोपुर पठानकोट, पूर्ण चंद निवासी दरसोपुर, पूजा देवी पत्नी पूर्ण चंद निवासी दरसोपुर, गोलू निवासी धीरा जट्टां पठानकोट और एलआर/ एएसआई सुरेंद्र कुमार निवासी गुरदासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने जोगिंद्र पाल व एएसआई सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश जारी है।
थाना डिवीजन नंबर 2 पुलिस ने दरसोपुर के निकट एक पंप के पास एक कार को रोका। कार में जोगेंद्र पाल सवार था। तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी से 12 ग्राम 8 मिलीग्राम हेरोइन व 17 हजार रुपये ड्रग मनी बरामद की। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। जोगिंद्र पाल ने पूछताछ में बताया कि वह तथा उसका भाई पूर्ण चंद, गोलू निवासी धीरा जट्टां से हेरोइन खरीद कर आगे बेचते हैं। उसकी भाभी पूजा देवी नशा नशा बेचने में उनके साथ शामिल है। पुलिस ने जब जोगिंद्र पाल के घर की तलाशी ली तो वहां से 42 ग्राम हेरोइन व इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद हुआ। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सीआईए स्टाफ पठानकोट में कुछ समय पहले तैनात हुआ एएसआई सुरेंद्र कुमार निवासी गुरदासपुर नशा लेने का आदी हो चुका है। वह उक्त आरोपियों से नशा खरीदता है। पुलिस ने सुरेंद्र कुमार पर भी मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सस्पेंड भी कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन