{"_id":"620a8ec72c00ba715d03ae80","slug":"cm-channi-appeals-to-the-election-commission-give-modi-ji-the-freedom-to-announce-jalandhar-news-pkl442046481","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएम चन्नी ने की चुनाव कमीशन से अपील, मोदी जी को दे दें ऐलान करने की छूट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम चन्नी ने की चुनाव कमीशन से अपील, मोदी जी को दे दें ऐलान करने की छूट
विज्ञापन
विज्ञापन
जालंधर। पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते आज जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालंधर में लोगों के रूबरू हुए। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी जालंधर आकर चुनाव प्रचार किया। जालंधर पहुंचने पर पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी प्रधानमंत्री पर जुबानी तीर चलाने से नहीं चूके। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि मोदी जी पंजाब आए हैं, मैं उनका स्वागत करता हूं। मैं चुनाव कमीशन को अपील करता हूं कि अगर मोदी जी पंजाब के लिए कुछ एलान करना चाहते हैं तो उन्हें छूट दे दी जाए। सीएम ने कहा कि मोदी जी पंजाब के लिए कुछ एलान करके जाएं तो मुझे खुशी होगी, आज तक तो उन्होंने पंजाब के लिए कुछ किया ही नहीं। उन्होंने कहा कि मोदी जी पंजाब का कर्जा माफ करके जाएं, पंजाब को 2-4 लाख करोड़ का कोई पैकेज दे जाएं। इंडस्ट्री के लिए टैक्स फ्री का एलान करके जाएं, तो हम कहेंगे कि वह बहुत अच्छे हैं।
मैने तो खुद कहा था कि केजरीवाल लड़ लें मेरे खिलाफ चुनाव
भगवंत मान के बयान कि चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों पर चुनाव हार रहे हैं, के जवाब में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैने तो केजरीवाल को भी कहा था कि पंजाब में कहीं से भी मेरे खिलाफ चुनाव लड़ लो, पर वो नहीं आए। केजरीवाल की सोच है कि वो भगवंत मान को चुनाव में हराकर पंजाब में मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैने लोगों से पूछा कि पिछले 8 साल से आपके एमपी भगवंत मान आपके इलाके में आए तो लोगों ने कहा, नहीं आए। चन्नी ने कहा कि भगवंत मान एमपी रहते हुए अपने 9 हलकों में एक प्रोजेक्ट लेकर नहीं आया। भगवंत मान बुरी तरह से हार रहा है, खासकर धूरी में।
मैं इकोनामिक्स का छात्र रहा, मौका मिला तो पंजाब की अर्थव्यवस्था सुधारूंगा
पंजाब में सभी पार्टियों की तरफ से बिजली पानी मुफ्त देने के एलान पर सीएम चन्नी ने कहा कि उन्होंने मुफ्त देने का एलान नहीं किया है बल्कि बिजली सस्ती करके हर वर्ग को राहत दे दी है। हमने बादल के राज में किए गए गलत समझौते रद्द किए, जिसके चलते बिजली सस्ती करने में हम कामयाब रहे। हमने तीन माह में लोगों के बकाया बिल माफ किए हैं। चन्नी ने कहा कि मैं इक्नॉमिक्स का छात्र रहा हूं और परमात्मा ने मौका दिया तो पंजाब की अर्थव्यवस्था को ठीक करके रहूंगा।
आम आदमी पार्टी कर रही है झूठ का व्यापार
आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी वाले तो झूठ का व्यापार करते हैं। कितना बड़ा झूठ बोल रहे हैं कि चन्नी की 170 करोड़ रुपये की प्रापर्टी है, कह रह हैं कि उसने एफीडेविट दिया है। चन्नी ने कहा कि आप पत्रकार हो, आप खुद जाकर देख लीजिए कि मेरी कितने करोड़ की प्रापर्टी है। चन्नी ने कहा कि आप ने झूठ का व्यापार शुरू किया है। कभी मेरा नाम ईडी के साथ जोड़ देते हैं, कभी रेता के साथ तो कभी मेरी प्रापर्टी को 170 करोड़ बता देते हैं। नवजोत सिंह सिद्धू की नराजगी पर उन्होंने कहा कि सिद्धू हमारे पंजाब कांग्रेस के प्रधान हैं। हमने इन चुनावों में जो वादे किए हैं, वो मैनीफेस्टो के अनुसार किए है। हमने वो वादे किए हैं, जो हम पूरे कर सकें। चन्नी ने कहा कि किसी भी राज्य की रीड की हड्डी एजूकेशन होती है और हमने स्कूलों कालेजों में शिक्षा फ्री करनी है। जिस दिन हमने यह रीड की हड्डी मजबूत कर ली, पंजाब मजबूत हो जाना।
Trending Videos
मैने तो खुद कहा था कि केजरीवाल लड़ लें मेरे खिलाफ चुनाव
भगवंत मान के बयान कि चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों पर चुनाव हार रहे हैं, के जवाब में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैने तो केजरीवाल को भी कहा था कि पंजाब में कहीं से भी मेरे खिलाफ चुनाव लड़ लो, पर वो नहीं आए। केजरीवाल की सोच है कि वो भगवंत मान को चुनाव में हराकर पंजाब में मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैने लोगों से पूछा कि पिछले 8 साल से आपके एमपी भगवंत मान आपके इलाके में आए तो लोगों ने कहा, नहीं आए। चन्नी ने कहा कि भगवंत मान एमपी रहते हुए अपने 9 हलकों में एक प्रोजेक्ट लेकर नहीं आया। भगवंत मान बुरी तरह से हार रहा है, खासकर धूरी में।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैं इकोनामिक्स का छात्र रहा, मौका मिला तो पंजाब की अर्थव्यवस्था सुधारूंगा
पंजाब में सभी पार्टियों की तरफ से बिजली पानी मुफ्त देने के एलान पर सीएम चन्नी ने कहा कि उन्होंने मुफ्त देने का एलान नहीं किया है बल्कि बिजली सस्ती करके हर वर्ग को राहत दे दी है। हमने बादल के राज में किए गए गलत समझौते रद्द किए, जिसके चलते बिजली सस्ती करने में हम कामयाब रहे। हमने तीन माह में लोगों के बकाया बिल माफ किए हैं। चन्नी ने कहा कि मैं इक्नॉमिक्स का छात्र रहा हूं और परमात्मा ने मौका दिया तो पंजाब की अर्थव्यवस्था को ठीक करके रहूंगा।
आम आदमी पार्टी कर रही है झूठ का व्यापार
आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी वाले तो झूठ का व्यापार करते हैं। कितना बड़ा झूठ बोल रहे हैं कि चन्नी की 170 करोड़ रुपये की प्रापर्टी है, कह रह हैं कि उसने एफीडेविट दिया है। चन्नी ने कहा कि आप पत्रकार हो, आप खुद जाकर देख लीजिए कि मेरी कितने करोड़ की प्रापर्टी है। चन्नी ने कहा कि आप ने झूठ का व्यापार शुरू किया है। कभी मेरा नाम ईडी के साथ जोड़ देते हैं, कभी रेता के साथ तो कभी मेरी प्रापर्टी को 170 करोड़ बता देते हैं। नवजोत सिंह सिद्धू की नराजगी पर उन्होंने कहा कि सिद्धू हमारे पंजाब कांग्रेस के प्रधान हैं। हमने इन चुनावों में जो वादे किए हैं, वो मैनीफेस्टो के अनुसार किए है। हमने वो वादे किए हैं, जो हम पूरे कर सकें। चन्नी ने कहा कि किसी भी राज्य की रीड की हड्डी एजूकेशन होती है और हमने स्कूलों कालेजों में शिक्षा फ्री करनी है। जिस दिन हमने यह रीड की हड्डी मजबूत कर ली, पंजाब मजबूत हो जाना।