{"_id":"694e7f41e1636e1cf6046cca","slug":"congress-councilor-paramjit-kaur-from-ward-23-of-jalandhar-central-has-joined-aap-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"जालंधर में कांग्रेस को झटका: महिला पार्षद और पति आम आदमी पार्टी में शामिल, कांग्रेस छोड़ने की बताई वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जालंधर में कांग्रेस को झटका: महिला पार्षद और पति आम आदमी पार्टी में शामिल, कांग्रेस छोड़ने की बताई वजह
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 26 Dec 2025 05:57 PM IST
सार
पंजाब के जालंधर में कांग्रेस को झटका लगा है। कांग्रेस की महिला पार्षद और उनके पति आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। दोनों ने कांग्रेस छोड़ने की वजह भी बताई है।
विज्ञापन
आप में शामिल हुए महिला पार्षद और उनके पति।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर सेंट्रल की राजनीति में शुक्रवार को बड़ा और निर्णायक मोड़ देखने को मिला, जब वार्ड नंबर-23 की कांग्रेस महिला पार्षद परमजीत कौर और उनके पति हरपाल मिंटू ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की। इस घटनाक्रम को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, जबकि आम आदमी पार्टी के लिए यह जमीनी स्तर पर बढ़ते जनविश्वास और मजबूत नेतृत्व का संकेत है।
Trending Videos
पार्षद परमजीत कौर ने सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली के कार्यालय में पार्टी जॉइन की, वहीं उनके पति हरपाल मिंटू को मुख्यमंत्री आवास में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के ओएसडी राजबीर सिंह घुम्मण और नितिन कोहली की मौजूदगी में आप की सदस्यता दिलाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आप में शामिल होने के बाद परमजीत कौर ने कहा कि नितिन कोहली की ईमानदार सोच, पारदर्शी कार्यप्रणाली और जालंधर सेंट्रल में हो रहे तेज विकास कार्यों से प्रेरित होकर उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। आप की नीतियां सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उनका सीधा लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है।
वहीं हरपाल मिंटू ने कहा कि नितिन कोहली की कार्यशैली जमीनी स्तर की राजनीति की मिसाल है, जहां हर गली-मोहल्ले की समस्या को प्राथमिकता दी जाती है। इस मौके पर नितिन कोहली ने कहा कि आप का लक्ष्य राजनीति को सेवा से जोड़कर जालंधर सेंट्रल को एक मॉडल हलका बनाना है और आने वाले समय में विकास कार्यों को और तेज़ किया जाएगा।