{"_id":"692d7945190a5e45120bade7","slug":"14-year-old-accused-arrested-in-jalandhar-for-misdeed-mother-and-daughter-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"जालंधर में मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म मामला: चौथा नाबालिग आरोपी भी गिरफ्तार, नाबालिग की उम्र महज 14 साल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
जालंधर में मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म मामला: चौथा नाबालिग आरोपी भी गिरफ्तार, नाबालिग की उम्र महज 14 साल
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 01 Dec 2025 04:47 PM IST
सार
पंजाब के जालंधर में मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के चौथे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 14 साल के नाबालिक को पकड़ा है, जो पहले पकड़े जा चुके तीनों आरोपियों के साथ इस वारदात में शामिल था।
विज्ञापन
police crime
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर के लोहियां में मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म मामले की पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नाबालिग है और उसकी उम्र महज 14 साल है। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि 23/24 की मध्यरात्रि लगभग 12:30 बजे थाना लोहियां के अंतर्गत एक गांव में रहने वाले एक प्रवासी परिवार (मां और बेटी) के साथ चार आरोपियों ने बंदूक की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म किया था। थाना लोहियां में 24 नवंबर कोमामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जालंधर-ग्रामीण के हरविंदर सिंह विर्क के निर्देशानुसार एसपी जांच सरबजीत राय, डीएसपी ओंकार सिंह बराड़, सीआईए स्टाफ के प्रभारी पुष्प बाली के सहयोग से जालंधर-ग्रामीण पुलिस ने 29 नवंबर को थाना लोहियां में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 3 आरोपियों को दो मोटरसाइकिलों और घटना में प्रयुक्त हथियारों सहित गिरफ्तार किया था।
एसएसपी जालंधर-ग्रामीण ने बताया कि मामले में शामिल 14 वर्षीय एक नाबालिग को भी कानूनी कार्यवाही के तहत गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग के विरुद्ध किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) के नियमों के अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच तेजी से चल रही है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस कर्मियों को डॉक्टर बनाया और मेडिकल कैंप लगाकर पीड़ितों से आरोपियों की पहचान करवाई। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जबकि चौथा नाबालिक आरोपी जो आज सोमवार को पकड़ा गया हुआ है मेडिकल कैंप में नहीं आया था।
Trending Videos
एसएसपी जालंधर-ग्रामीण ने बताया कि मामले में शामिल 14 वर्षीय एक नाबालिग को भी कानूनी कार्यवाही के तहत गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग के विरुद्ध किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) के नियमों के अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच तेजी से चल रही है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस कर्मियों को डॉक्टर बनाया और मेडिकल कैंप लगाकर पीड़ितों से आरोपियों की पहचान करवाई। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जबकि चौथा नाबालिक आरोपी जो आज सोमवार को पकड़ा गया हुआ है मेडिकल कैंप में नहीं आया था।